अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । नूरसराय थाना अंतर्गत चौरबिगहा गांव में हुए सिकंदर चन्द्रवंशी हत्याकांड को लेकर भाकपा माले का जिला स्तरीय जांच दल शनिवार को मृतक के परिजनों से मिला और घटना की जानकारी ली। जांच टीम ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
परिजनों ने जांच दल को बताया कि मृतक सिकंदर चन्द्रवंशी पेंटिंग का कार्य करते थे। रोज़ की तरह वे सुबह काम पर निकले ही थे कि चौरबिगहा और मथुरापुर के बीच सड़क पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अपराधी घटना के बाद आराम से फरार हो गए।
परिजनों ने एक स्वर में हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग की।
जांच दल का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य एवं नालंदा जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने आरोप लगाया कि जिले में सत्ता संरक्षित अपराधियों का हुकूमत कायम हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रहा है।
सुरेन्द्र राम ने कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन तेज करेगी। उन्होंने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग भी की।
जांच दल में वरिष्ठ नेता मकसूदन शर्मा, अधिवक्ता अनिल पटेल, बाढ़न पासवान, सुनील पासवान, सुजीत चन्द्रवंशी और रेनू देवी शामिल थे।