डीएम के दरबार में उठी वार्ड की सड़क निर्माण में घटिया कार्य की शिकायत, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।शुक्रवार को आयोजित दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने नागरिकों की विभिन्न शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जनता दरबार में कुल 28 मामलों पर सुनवाई की गई। इनमें कई मामले सार्वजनिक हित से जुड़े थे, जिनमें सड़क निर्माण की गुणवत्ता, भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।

एक आवेदक ने अपने वार्ड में बन रही सड़क की अत्यंत खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायत की। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

एक अन्य आवेदक ने अपनी पुश्तैनी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को त्वरित जांच कर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

एक महिला आवेदिका ने भूमि विवाद से जुड़ी शिकायत दर्ज कराई, जिसे लेकर डीएम ने एकंगरसराय अंचल अधिकारी एवं औंगारी थानाध्यक्ष को समन्वय बनाकर निष्पादन करने का निर्देश दिया।

इंदिरा आवास योजना के तहत लाभ न मिलने की शिकायत पर उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देशित किया गया कि वे प्रकरण की जांच कर शीघ्र निष्पादन करें।

इसके अतिरिक्त, जमाबंदी में नाम सुधार से संबंधित एक मामले पर डीएम ने अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे जन शिकायतों का त्वरित एवं पारदर्शी ढंग से समाधान करें ताकि जनता का प्रशासन पर विश्वास और मजबूत हो।

Leave a Comment