अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। मध्य विद्यालय बेलछी शरीफ़ में संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, एथलेटिक्स, थ्रो बॉल, 60 मीटर दौड़ एवं साइकिलिंग सहित विभिन्न खेल विधाओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र प्रसाद ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि उनका शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास समुचित रूप से हो सके।
इस अवसर पर विद्यालय के भूमिदाता अबरारुल हक़ विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
शिक्षकों में मो. सोएब रज़ा, शैदा इक़बाल, कमल साव और नकी इमाम की सक्रिय उपस्थिति रही। सभी ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।