हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)।हरनौत नगर पंचायत (नपं) क्षेत्र में नालों की सफाई अब आधुनिक तकनीक से की जा रही है। नगर पंचायत प्रशासन ने सक्शन-कनजेक्टिंग मशीन से सफाई कार्य की शुरुआत की है, जिससे नालों की रुकावटें दूर कर पानी का प्रवाह सुचारू किया जा सके।
उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने बताया कि यह मशीन हाईड्रॉलिक तकनीक पर आधारित है, जिसमें उच्च दबाव वाले पानी के जेट का उपयोग करके नालों की सफाई की जाती है। यह मशीन नालों में जमी गंदगी और कचरे को चूसकर बाहर निकालती है, जिससे जलजमाव की समस्या में काफी हद तक राहत मिलेगी।
सुरेश सिंह ने कहा कि अक्सर घरों से निकलने वाला पानी और कचरा नालों में जमा हो जाता है, जिससे जलनिकासी बाधित होती है। ऐसे में यह मशीन सफाई कार्य को तेज और प्रभावी बनाएगी।

कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) सुमन सौरभ ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में 24 घंटे सफाई कार्य कराया जा रहा है। जलजमाव की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए एक विशेष त्वरित कार्रवाई टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ने एक नई सक्शन-कनजेक्टिंग मशीन खरीदी है, जिसकी क्षमता 1000 लीटर है। इस मशीन को संचालित करने के लिए एक ड्राइवर और एक ऑपरेटर की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का लक्ष्य है कि नालों की सफाई नियमित रूप से की जाए ताकि बारिश के मौसम में जलजमाव की परेशानी से लोगों को राहत मिल सके।
यह पहल नगर पंचायत की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता और नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम है।