अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।स्थानीय प्रखंड कार्यालय में कार्यरत प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी (बीएसओ) सुमन कुमार 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बीएसओ सुमन कुमार के कार्यकाल और उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंचायत समिति सदस्य रौशन कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में कार्यभार ग्रहण करने के बाद एक दिन हर अधिकारी को सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है, लेकिन सुमन कुमार के सौम्य व्यवहार और कर्तव्यनिष्ठा को प्रखंडवासी कभी नहीं भूल पाएंगे।
इस अवसर पर विदाई समारोह भावुक क्षणों में तब बदल गया जब बीएसओ श्री कुमार की आंखें भर आईं। उन्होंने अपने सेवाकाल की स्मृतियों को साझा करते हुए सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
मौके पर बीडीओ उज्जवल कांत,सीओ सोनू कुमार
,पीएचईडी के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार,मुखिया हरिनारायण सिंह,बीपीआरओ उमेश कुमार,मनरेगा बीपीओ राजीव कुमार रंजन,एलईओ चांदनी रस्तोगी
सहित कई अन्य कर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।