मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर(अपना नालंदा)। इस्लामपुर-घोसी मुख्य सड़क मार्ग पर खेदन विगहा गांव के समीप रविवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र स्थित सुकियावां गांव निवासी स्वर्गीय रामवृक्ष बिंद के 53 वर्षीय पुत्र विरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही इस्लामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहारशरीफ भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विरेंद्र कुमार बाइक से इस्लामपुर से अपने गांव सुकियावां लौट रहे थे। इसी दौरान खेदन विगहा गांव के पास एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना पर दुख जताते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, पुलिस ट्रैक्टर चालक की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।