अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । अखिल भारतीय पान महासंघ की नालंदा जिला इकाई द्वारा इंडियन इंकलाब पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत के उद्देश्य से हरनौत विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता इंडियन इंकलाब पार्टी के नालंदा जिलाध्यक्ष रमेश कुमार पान ने की।
मुख्य अतिथि की विशेष उपस्थिति
बैठक में बिहार प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य साहेब तांती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाना है और इसके लिए सदस्यता अभियान को गति देना आवश्यक है।
सदस्यता अभियान की घोषणा
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इंडियन इंकलाब पार्टी जल्द ही सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी। इसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईपी गुप्ता को आमंत्रित करने का भी प्रयास किया जाएगा।
आरक्षण की बहाली को लेकर पार्टी का संकल्प
जिलाध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि पार्टी सामाजिक आरक्षण की बहाली को लेकर प्रतिबद्ध है और इसके लिए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सक्रिय भागीदारी निभाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी केवल उसी दल से गठबंधन करेगी, जो समाज को उनका आरक्षण लौटाने का वादा करेगा।
विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने का निर्णय
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि नालंदा जिले की सात विधानसभा सीटों में से पांच पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस निर्णय का सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वागत किया।
इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, अरविंद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार, नरेश तांती, अर्जुन कुमार, संतोष कुमार तांती, रामविलास तांती, चंदन तांती, अरुण कुमार, भगवान दास, नवल किशोर नलिन, इंद्रदेव प्रसाद तथा सुरेश तांती सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।