रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा, 7 जून को बिहारशरीफ में पुतला दहन

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।रोटरी क्लब बिहारशरीफ के निष्कासित सदस्यों ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के गवर्नर विपिन चाचन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए 7 जून को अस्पताल चौक, बिहारशरीफ में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। प्रदर्शनकारी सदस्यों का आरोप है कि गवर्नर विपिन चाचन तानाशाही और अलोकतांत्रिक रवैया अपना रहे हैं, जिससे रोटरी की गरिमा को ठेस पहुंच रही है।

विरोध कर रहे सदस्यों ने बताया कि बीते 10 महीनों से वे अपनी समस्याओं को लेकर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर से लेकर इंटरनेशनल प्रेसिडेंट तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें कहीं से भी न्याय नहीं मिला। अंततः उन्होंने सार्वजनिक विरोध का रास्ता चुना है।

प्रदर्शनकारियों के अनुसार, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचन ने RC बिहारशरीफ के अध्यक्ष एसके बबलू के माध्यम से क्लब के 57 में से 42 सदस्यों को टर्मिनेट करवा दिया। इसके साथ ही उन पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने DGN कैंडिडेट डॉ. अजय कुमार को बदनाम करने के लिए उन पर सेक्स रैकेट से जुड़े होने का झूठा आरोप लगाया ताकि उनकी उम्मीदवारी को खत्म किया जा सके और चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित की जा सके।

निष्कासित सदस्यों ने मांग की है कि रोटरी की प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचन को तत्काल पद से हटाया जाए और उन्हें रोटरी से निष्कासित किया जाए।
इस आशय कि जानकारी ङाक्टर अजय कुमार (पैथो)
नें दीं।

Leave a Comment