ड्यूटी पर जा रहे चौकीदार को अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर। इस्लामपुरा-नालंदा मुख्य मार्ग पर रविवार को स्नातक महाविद्यालय के समीप एक अज्ञात बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसलामपुर थाना क्षेत्र के दानापुर गांव निवासी कमलेश पासवान, जो ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) के पद पर थाना में ड्यूटी करने जा रहे थे, साइकिल से इसलामपुर नगर की ओर आ रहे थे। उसी दौरान स्नातक महाविद्यालय के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में चौकीदार कमलेश पासवान के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इसलामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment