चितरंजन कुमार
चंडी(अपना नालंद)।चंडी प्रखंड के जीविका कैडरों ने बीपीएम (ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर) जितेन्द्र कुमार चौरसिया के खिलाफ एकजुट होकर गंभीर आरोप लगाए हैं। कैडरों का कहना है कि बीपीएम द्वारा उनके साथ लगातार मानसिक, आर्थिक और व्यवहारिक प्रताड़ना की जा रही है। बीपीएम द्वारा बार-बार नौकरी से हटाने की धमकी, अभद्र भाषा का प्रयोग, और शक्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे कई कैडरों को मजबूर होकर नौकरी छोड़नी पड़ी।
आरोप है कि बीपीएम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कुछ कैडरों को अनुचित तरीके से निष्कासित भी कर दिया है। इसके साथ ही दीदी की रसोई योजना में कार्यरत महिलाओं को भी बीपीएम द्वारा परेशान किया गया है। महिला कैडरों ने बताया कि जब वे देर रात ड्यूटी कर घर लौटती हैं, तो रास्ते में उनके झोले की तलाशी ली जाती है, गाली-गलौज की जाती है और उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जाता है। इससे उनका आत्म-सम्मान आहत हुआ है।
कैडरों ने सामूहिक रूप से एक पत्र तैयार कर उच्च अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से भेजा है, जिसमें इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर ईमेल के माध्यम से कार्रवाई नहीं होती है तो वे स्वयं लिखित आवेदन लेकर संबंधित कार्यालयों में पहुंचेंगे।
इस विरोध में कई कैडर मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में बीपीएम के रवैए की कड़ी निंदा की।