अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। शुक्रवार को दीपनगर स्टेडियम, बिहारशरीफ में आयोजित बिहार गृहरक्षक नामांकन हेतु प्रस्तावित शारीरिक दक्षता-सह-सक्षमता जांच परीक्षा के सफल संचालन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी नालंदा शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग की गई।
इस दौरान दोनों वरीय अधिकारियों ने संबंधित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
परीक्षा से संबंधित मुख्य बिंदु:
- बिहार गृह रक्षा वाहिनी, नालंदा के अंतर्गत स्वच्छ नामांकन हेतु 812 गृहरक्षकों की स्वीकृति गृह विभाग से प्राप्त हुई है।
- इसके विरुद्ध कुल 38,649 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें पुरुष अभ्यर्थी – 31,338, महिला – 7,310, और थर्ड जेंडर – 1 हैं।
- शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि 31 मई 2025 से 14 जुलाई 2025 तक निर्धारित है। परीक्षा स्थल: दीपनगर स्टेडियम (मंडल कारा के दक्षिण), बिहारशरीफ।
- अभ्यर्थी अपना Admit Card वेबसाइट www.onlinebhg.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
- अभ्यर्थियों को Admit Card में उल्लिखित तिथि व समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। विलंब की स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा।
- प्रवेश के समय Admit Card और फोटोयुक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लाना अनिवार्य होगा।
- शारीरिक दक्षता परीक्षा RFID तकनीक के माध्यम से संचालित की जाएगी।
- कुल परीक्षा 15 अंकों की होगी।
- परीक्षा प्रक्रिया में पहले निबंधन, फिर दौड़, उसके बाद सीना एवं ऊँचाई मापन होगा। दौड़, सीना एवं ऊँचाई में असफल अभ्यर्थी अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे।
- सफल अभ्यर्थी लॉन्ग जंप, हाई जंप और गोला फेंक में भाग लेंगे। प्रत्येक इवेंट के लिए अधिकतम 5-5 अंक निर्धारित हैं।
- सभी बिंदुओं पर बायोमेट्रिक कैप्चर अनिवार्य रहेगा।
- हाई जंप में ऊँचाई मापन हेतु तकनीकी उपकरण, लॉन्ग जंप और गोला फेंक में लेज़र तकनीक का उपयोग किया जाएगा।
- अंतिम चरण में सफल अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला समादेष्टा, अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।