अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । आगामी बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में आगामी 7 जून को मनाए जाने वाले बकरीद पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बकरीद पर्व की परंपरा के अनुसार तीन दिनों तक त्योहार का आयोजन होता है। इसी क्रम में जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं फीडबैक दिए गए।
सदस्यों ने कुर्बानी के अवशेषों के सुरक्षित निष्पादन, नालों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, तथा सभी नमाज स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती जैसे मुद्दों पर सुझाव रखे। सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कहा कि बकरीद का पर्व सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। उन्होंने समिति के सदस्यों से अपील की कि वे अपने मोहल्लों के युवाओं को अफवाहों से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। साथ ही समाज के सभी वर्गों से शांति एवं भाईचारे का वातावरण बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर सतर्क नजर रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने को कहा।
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अपने संबोधन में कहा कि बकरीद पर्व के दौरान शांति व्यवस्था किसी भी स्थिति में भंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाएं और अफवाहों से दूर रहें। प्रशासन जनता के सहयोग से पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर संकल्पित है।
इस बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री प्रतिनिधि श्री राजेंद्र प्रसाद, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, आपदा शाखा के अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शांति समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।