संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।सिख धर्म के पांचवें गुरु और शहीदों के सरताज कहे जाने वाले श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज की 419वीं शहादत के उपलक्ष्य में 1 जून, रविवार को बिहारशरीफ के गुरुद्वारा नानकशाही संगत पैजाबा, भराव पर, रांची रोङ में एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें गुरु साहिब के जीवन पर आधारित व्याख्यानमाला, शब्द कीर्तन, सुखमणि साहिब पाठ, और सामुदायिक अरदास शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना द्वारा हो रहा आयोजन
इस आयोजन का नेतृत्व तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना साहिब की धर्म प्रचार कमिटी के चेयरमैन सरदार महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन कर रहे हैं।
बिहार सिख फेडरेशन के संरक्षक एवं पटना साहिब के संस्थापक भाई त्रिलोक सिंह निषाद ने बताया कि यह कार्यक्रम सिख धर्म के प्रचार-प्रसार और गुरु अर्जुन देव जी की शहादत को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां
सुबह: गुरुद्वारा के ग्रंथी भाई सतनाम सिंह द्वारा सुखमणि साहिब का पाठ
तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के रागी जत्था द्वारा शब्द कीर्तन
सामुदायिक अरदास और कड़ा प्रसाद का वितरण

12:30 बजे से 2:00 बजे तक: व्याख्यानमाला जिसमें कथा वाचक श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज की जीवनी और बलिदान पर प्रकाश डालेंगे
कार्यक्रम के अंत में लंगर सेवा का आयोजन
इस अवसर पर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा बिहारशरीफ विधायक डॉ. सुनील कुमार, नगर निगम की मेयर अनीता देवी, नालंदा के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि एवं स्थानीय श्रद्धालु शामिल होंगे।