विश्व साइकिल दिवस पर हरनौत में निकली साइकिल रैली, नशा मुक्ति व पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Written by Subhash Rajak

Updated on:

हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)।नालंदा जिला साइकिल एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर हरनौत बाजार स्थित फुटबॉल स्टेडियम से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को बीडीओ उज्ज्वल कांत, हरनौत नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह, प्रमोद कुमार, कुंदन कुमार पांडेय सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, खेल के महत्व और मतदाता जागरूकता जैसे मुद्दों पर प्रेरित किया गया।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन के मानसिक, सामाजिक और आर्थिक विकास का सशक्त माध्यम है। खेलों के माध्यम से व्यक्ति में एकाग्रता आती है और समाज में पहचान भी मिलती है।
उन्होंने कहा कि पहले खेलों के लिए पर्याप्त मंच उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब राज्य व केंद्र सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। हर पंचायत में खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी खेलों में आगे बढ़ सकें।

उन्होंने कहा कि भारत, विशाल जनसंख्या के बावजूद, अब तक वैश्विक खेल प्रतिस्पर्धाओं में टॉप-10 में नहीं पहुंच पाया है। मेडल की संख्या में भी हम पीछे हैं, लेकिन अब बदलाव का दौर है।
ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच देने की जरूरत है, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें।

लड़कियों की भागीदारी को लेकर भी सकारात्मक बातें सामने आईं। वक्ताओं ने कहा कि अब लड़कियां भी खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। पहले समाज और परिजन उन्हें रोकते थे, लेकिन अब समय बदल गया है।
परिजन व समाज को चाहिए कि वे बेटियों को प्रोत्साहित करें और खेलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं।

इस अवसर पर सुभाष कुमार, सतनाम कबीर, ज्ञानेश, आस्था प्रकृति, सार्थक राज, कन्हैया, सोनू, प्रह्लाद सहित कई स्थानीय युवा व खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Comment