“मनोज तांती ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, विकास कार्यों के लिए दिया भरोसा”

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से संभावित विधायक प्रत्याशी एवं नगर निगम के मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती ने आज शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के रहुई प्रखंड के उतरावां और वसान पुर गांव में नुक्कड़ सभा आयोजित कर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना और निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

वसानपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से उनके गांव का विकास नहीं हुआ है। उन्होंने गली की ढलाई न होने, इंदिरा आवास योजना का लाभ न मिलने, मोटर में खराबी के कारण पानी की किल्लत और वृद्धा पेंशन न मिलने जैसी समस्याओं को उठाया।

इसी प्रकार, उतरावां गांव के ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में सामुदायिक भवन न होने के कारण शादी, विवाह और अन्य सामाजिक आयोजनों में कठिनाई होती है। वहीं, कई दिनों से चल रहे बिजली संकट से ग्रामीण जूझ रहे थे। इस पर मनोज तांती ने संबंधित बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर समस्या को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया।

मनोज तांती ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह विधायक बनते ही 10 वर्षों से रुके विकास कार्यों को पूरा करेंगे। यह सुनकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए नारा लगाया – “बिहारशरीफ विधानसभा का विधायक कैसा हो, मनोज तांती जैसा हो।”

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने मनोज तांती के प्रयासों की सराहना की और विकास कार्यों के जल्द समाधान की उम्मीद जताई।

Leave a Comment