Top 10 water parks in Rajgir (2025)

Written by Subhash Rajak

Published on:

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको top 10 rajgir water parks (water parks in rajgir) के बारे में बताने जा रहे हैं | राजगीर जो  बिहार के नालंदा जिला में स्थित है और राजगीर अपने पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है | 

आज आपको इस ब्लॉग में राजगीर के कुछ water parks के बारे में बताएंगे जहां आप खूब enjoy करेंगे वैसे भी अब बस कुछ ही दिनों में गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है जिस कारण से लोग गर्मियों में घूमने के लिए ज्यादातर water parks या किसी ठंडी जगहों पर जाना पसंद करते है | 

यदि आप भी गर्मियों की छूटियों में कही घूमने के लिए जाना चाहते है तो आप सभी को राजगीर के कुछ शानदार water parks में जरूर जाना चाहिए इन water park में आप जबरदस्त राइड का मजा भी ले सकते है और अपने परिवार वालों तथा बच्चों के साथ अच्छा समय बीता सकते तो चलिए आपको बताते है की आप राजगीर में कौन कौन से water park में जा सकते है|

Top 10 water parks in rajgir list- 

क्रम संख्यावाटर पार्क का नामस्थानसमयरेटिंगखुलने के दिनबंद रहने के दिन
1Amaze Water World Hungama ZoneSithorra Village, राजगीर10:00 AM – 5:00 PM3.9सोमवार से शनिवाररविवार
2Pankaj Water Parkखानपुर, नवादा8:00 AM – 8:00 PM3.7सोमवार से रविवारकोई नहीं
3Imam Ganj TalabMiddle School, इमामगंज, नालंदाजानकारी नहीं3.5सोमवार से शनिवाररविवार
4Adarsh Water Worldलक्ष्मीपुर बलिगांव रोड, खानपुर, नवादा9:00 AM – 5:00 PM3.8सोमवार से रविवारकोई नहीं
5Malti Pondजानकारी नहींजानकारी नहीं3.2जानकारी नहींजानकारी नहीं
6Parasi Talabबिहार शरीफ, नालंदाजानकारी नहीं3जानकारी नहींजानकारी नहीं
7Rajesh Chaudharyजानकारी नहींजानकारी नहीं4जानकारी नहींजानकारी नहीं
8Ren Water Parkसिलौंजा, गया9:00 AM – 5:00 PM4सोमवार से रविवारकोई नहीं
9Seth’s Chhama Chhamनिम गांव, बोधगयाजानकारी नहीं2.8जानकारी नहींजानकारी नहीं
10Bodhgaya Water Parkबकरौर सिलौंजा रोड, बोधगया8:30 AM – 6:30 PM4.6सोमवार से रविवारकोई नहीं

1.Amaze Water World Hungama Zone (water parks in Rajgir)

राजगीर के water parks के बारे में बात की जाए तो उसमे से सबसे ऊपर Amaze water world Hungama zone का नाम आता है इस वॉटर पार्क की रेटिंग की बात करें तो बता दे की इसकी रेटिंग 3.9 स्टार है यह वॉटर पार्क राजगीर के Sithorra village के पास ही स्थित है यह पार्क सोमवार से लेकर शनिवार तक खुला रहता है

  • Timing – 10 am to 5 pm
  • Rating – 3.9
  • Open – Monday to Sunday
  • Closed – Sunday
  • Near – Sithorra village

2.Pankaj Water Park-(water parks in Rajgir)

गर्मियों में घूमने जाने के लिए Pankaj water park भी एक बेहतर जगह है इस पार्क को 3.7 की रेटिंग मिली हुई है आप इस पार्क में सुबह 8 वजे से शाम 8 वजे तक किसी भी समय में जा सकते है यह पार्क पूरे हफ्ते खुला रहता है

  • Timing – 8 am to 8 pm
  • Rating – 3.7
  • Open – Monday to Sunday
  • Closed – open in full weekend
  • Near – Khanpur, nawada

3.Imam Ganj Talab (water parks in Rajgir)

Imam Ganj Talab इस पार्क में भी आपको बहुत मजा आ सकता है इसमे आपको कई बेहतरीन राइड मिलती है इस पार्क की रेटिंग की बात करें तो इसे 3.5 रेटिंग मिली हुई है इस पार्क में आप सोमवार से शनिवार के बीच किसी भी दिन जा सकते है लेकिन रविवार को यह पार्क बंद रहता है

  • Timing – No details
  • Rating – 3.5
  • Open – Monday to Saturday
  • Closed – Sunday
  • Near – Middle School, ImamGanj, Nalanda

4.Adarsh Water World (water parks in Rajgir)

Adarsh Water World यह शानदार पार्क पूरे हफ्ते खुला रहता है आप हफ्ते में किसी भी दिन सुबह 9 वजे से शाम 5 वजे के समय के बीच कभी भी इस पार्क में जा सकते है इस पार्क को 3.8 रेटिंग मिली हुई है

  • Timing – 9 am to 5 pm
  • Rating – 3.8
  • Open – Monday to Sunday
  • Closed – open in full weekend
  • Near – Laxmi pur Baligon Road, Khanpur, Nawada 

5.Malti Pond-(water parks in Rajgir)

यदि गर्मियों की छूती का मजा लेना है तो Malti pond के अलावा कोई दूसरी जगह हो ही नहीं सकती इस पार्क में आपको बहुत सी वॉटर राइड मिलती है जिनके आप मजे ले सकते है इस पार्क को 3.2 रेटिंग मिली हुई है

6.Parasi Talab –(water parks in Rajgir)

Parasi Talab इस पार्क में भी आपको कई सुविधा देखने को मिल जाती है इस पार्क क 3.0 रेटिंग मिली है और यह पार्क बिहार शरीफ, नालंदा के पास ही पड़ता है

7.Rajesh Chaudhary (water parks in Rajgir)

Rajesh Chaudhary इस पार्क को 4.0 रेटिंग दी गई है इसमे भी आपको बहुत सी राइड देखने को मिल जाती है आप यहाँ भी अपनी गर्मियों की छूटी का मजा उठा सकते है

8.Ren Water Park (water parks in Rajgir)

Ren Water Park यह पार्क Silounja, Gaya के पास पड़ता है तथा पूरे हफ्ते खुला रहता है इस पार्क में आप सुबह 9 से 5 वजे के बीच किसी भी समय में जा सकते है इस पार्क को 4.0 रेटिंग मिली हुई है

  • Timing – 9:00 am – 5:00 pm
  • Rating – 4.0
  • Open – Monday to Sunday
  • Near – Silounja, Gaya 

9.Seth’s Chhama Chham (water parks in Rajgir)

Seth’s Chhama Chham, Sambodhi Resort, Nima Village, Bodhgaya के पास यह पार्क स्थित है इस पार्क में लोगों की भीड़ लगी रहती है इसको 2.8 रेटिंग दी गई आप इसमे भी जाकर बहुत मजे कर सकते है

10.Bodhgaya Water Park (water parks in Rajgir)

Bodhgaya water park एक बहुत ही मशहूर वॉटर पार्क है जिसको 4.6 रेटिंग मिली हुई है यहाँ अक्सर लोगों की भीड़ देखने मो मिल जाती है आप इस पार्क में सुबह 8.30 वजे से 6.30 के बीच किसी भी समय पर जा सकते है

  • Timing – 8:30 am – 6:30 pm
  • Rating – 4.6
  • Open – Monday to Sunday
  • Near – Bakraur silaunja Road, Bodhgaya

Conclusion –

इसस लेख के अनुसार हमने आपको राजगीर के 10 सबसे बेहतरीन water parks की जानकारी दी | छुट्टियाँ मनाने के लिए इन सब जगहों से बेहतर क्या ही हो सकता है | 

जहां मोज मस्ती हो वहाँ तो बूढ़े भी बच्चे बन जाते है | अतः आशा करते है की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आप इसके बारे में हमसे कुछ पूछना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है | इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद |

1.भारत का सबसे बड़ा वाटर पार्क कौन सा है?

उत्तर – मुंबई के महाराष्ट्र में स्थित वाटर किंगडम भारत का सबसे बड़ा वॉटर पार्क है|

2. राजगीर में water parks के अलावा और कौन – कौन से adventurous places है?

उत्तर –  राजगीर में water parks के अलावा और भी कई सारे adventurous places है जैसे राजगीर रोप वे, ग्लास ब्रिज इत्यादि |

3. राजगीर कैसे पहुँचे?

उत्तर – राजगीर नालंदा जिले में स्थित है यहाँ तक आने के लिए आप हवाई, सड़क या रेल मार्ग का चयन कर सकते है |

Leave a Comment