वेतन नहीं मिलने से सक्षमता पास शिक्षकों में गहरा आक्रोश, मार्च से बकाया है भुगतान

Written by Subhash Rajak

Published on:

आर संतोष भारती
कतरीसराय (अपना नालंदा)।प्रखंड क्षेत्र के सक्षमता पास शिक्षकों के चेहरे पर इन दिनों मायूसी और निराशा साफ झलक रही है। कारण है—मार्च 2025 के बाद से अब तक उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन शिक्षकों की हालत ऐसी हो गई है कि कई को परिवार समेत भूखे रहने की नौबत आ गई है।

सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक के रूप में विद्यालयों में योगदान देने वाले शिक्षकों का कहना है कि राज्यकर्मी बनने की उम्मीद में हमने सक्षमता परीक्षा पास की, लेकिन अब स्थिति ऐसी हो गई है कि दवा तक खरीदने के पैसे नहीं बचे हैं। कई शिक्षक अपने वृद्ध माता-पिता की दवाइयां तक नहीं ला पा रहे हैं।

इस संबंध में नियोजित शिक्षक संघ के नेताओं—सूर्यकांत सिंह कांत और रितेश कुमार ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि टीआर-1, टीआर-2, टीआर-3 और सक्षमता परीक्षा के नाम पर सरकार ने शिक्षकों की एकता को तोड़ने का काम किया है, जिसका खामियाजा आज हमारे शिक्षक भाई-बहन भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों का लगातार विरोध किया जाएगा।

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल मन्नान ने बताया कि प्रखंड में सक्षमता-2 के कुल 34 शिक्षक कार्यरत हैं, जिनका मार्च माह से वेतन लंबित है। उन्होंने कहा कि सक्षमता-1 और सक्षमता-2 का अलग-अलग रिपोर्ट जिला से मांगा गया था। मई माह तक सभी शिक्षकों का वेतन बिल जिला कार्यालय को भेज दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।

Leave a Comment