अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के पारण परेड मैदान में शुक्रवार को 67वीं बैच के परिवीक्षाधीन पुलिस उपाधीक्षकों का भव्य दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के महानिदेशक ए० के० अंबेदकर ने परेड की सलामी ली और मार्च पास्ट का अवलोकन किया।
इस बैच में कुल 26 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल हुए, जिनमें 19 पुरुष और 7 महिलाएं थीं। इनमें एक महिला झारखंड पुलिस सेवा से और एक जिला समादेष्टा के रूप में चयनित हैं। प्रशिक्षुओं में 10 अभियंत्रण स्नातक, 6 स्नातकोत्तर एवं 1 एमबीए शामिल हैं।
प्रशिक्षण के दौरान शामिल रहे कई नवाचार
67वीं बैच के इन अधिकारियों ने 20 मई 2024 को बिहार पुलिस अकादमी में योगदान दिया। प्रारंभिक जीरो वीक के बाद 3 जून 2024 से इनका मौलिक प्रशिक्षण आरंभ हुआ। इसी दौरान देश में 1 जुलाई 2024 से लागू हुए तीन नये आपराधिक कानूनों के बारे में इन्हें विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। न्यायिक सेवा के विद्वान अधिकारियों द्वारा पुराने और नये कानूनों की तुलनात्मक शिक्षा दी गई।
बिहार पुलिस अकादमी द्वारा तैयार विशेष पाठ्य सामग्री न केवल इन प्रशिक्षुओं को, बल्कि पूरे राज्य के पुलिस अधिकारियों को ऑनलाईन और ऑफलाइन माध्यमों से उपलब्ध कराई गई।
प्रतिष्ठित संस्थानों में स्टडी टूर और तकनीकी प्रशिक्षण
प्रशिक्षुओं को पहली बार देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में Study-cum-Exposure Visit के लिए भेजा गया। इनमें NFSU (गांधीनगर, गुजरात), CAPT (भोपाल, म.प्र.) और Greyhounds (हैदराबाद) शामिल रहे। साइबर अपराध और कंप्यूटर तकनीक से संबंधित प्रशिक्षण NIELIT, पटना द्वारा दिया गया।
इन्हें CCTNS और ICIS की तकनीकी जानकारी, डायल-112 की कार्यप्रणाली, पर्व-त्योहार के अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी तथा अकादमी में बने थाना मॉड्यूल के माध्यम से वास्तविक केस अध्ययन पर आधारित प्रशिक्षण भी दिया गया।
दीक्षांत परेड में शामिल रहे प्रशिक्षु अधिकारियों की सूची
इस समारोह में भाग लेने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों में प्रमुख नाम हैं:

खालिद हयात, ऋषद आनंद, तरुण कुमार पांडेय, मो. फैसल चाँद, रौशन कुमार, अभिषेक चौबे, मिथिलेश कुमार तिवारी, अबदुर रहमान, अमरजीत तिवारी, अभिनय कुमार, समीर कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, सुश्री ज्योति कुमारी, इशानी सिन्हा, शिवानी श्रेष्ठा, राजन कुमार, चित्रा कुमारी, पिंकी कुमारी, अंकित कुमार, विनय कुमार रंजन, देव आशीष हंस (66वीं), पौरुष अग्रवाल (65वीं), सन्नी दयाल (65वीं), मो. शाहनवाज अख्तर (64वीं), स्नेही सोनल (जिला समादेष्टा), हर्षिता रश्मि (झारखंड पुलिस सेवा)।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु सम्मानित
प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को विशेष पुरस्कारों से नवाजा गया। सम्मानित अधिकारी इस प्रकार हैं:
CM’s Pistol (Best Probationer Overall): श्री पौरुष अग्रवाल
DGP’s Sword (Best in Outdoor): श्री मिथिलेश कुमार तिवारी
DGP’s Baton (Best in Indoor): श्री पौरुष अग्रवाल
Best in Law: श्री पौरुष अग्रवाल
Best in Management, Investigation & Trial: श्री पौरुष अग्रवाल

Best in PT: श्री मिथिलेश कुमार तिवारी
Best in Firing (Male): श्री राजन कुमार
Best in Firing (Female): सुश्री ज्योति कुमारी
Best in 10 km Run (Male): श्री मिथिलेश कुमार तिवारी
Best in 10 km Run (Female): सुश्री हर्षिता रश्मि
Best in Drill: मो. शाहनवाज अख्तर
Best in Horse Riding: मो. फैसल चाँद
Best in Director’s Assessment: मो. खालिद हयात और श्री अभिषेक कुमार
Best Parade Commander: सुश्री शिवानी श्रेष्ठा
अधिकारियों द्वारा संबोधन
समारोह में बिहार पुलिस अकादमी की निदेशक सह अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती आर० मलर विलि ने वार्षिक प्रशिक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की। उप निदेशक सह पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ए० के० लाल ने स्वागत भाषण दिया तथा प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाई। अंत में सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) सह पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।




