किसान खुशहाल होगा तभी प्रदेश और देश खुशहाल होगा : प्राचार्य

Written by Subhash Rajak

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय(अपना नालंदा)। उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय परिसर में 21 अगस्त को 15 दिवसीय आवासीय इनपुट डीलर प्रशिक्षण कार्यक्रम की पंद्रहवीं बैच की शुरुआत हुई। यह प्रशिक्षण समेकित पोषण तत्व प्रबंधन विषय पर आधारित है।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणधीर कुमार एवं मुख्य अतिथि, लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रशिक्षण में पटना, नालंदा, औरंगाबाद, जहानाबाद एवं नवादा जिलों से कुल 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रणधीर कुमार ने कहा कि खेती-बाड़ी में उर्वरकों का महत्वपूर्ण योगदान है। सही अनुपात में उर्वरक का प्रयोग स्वस्थ मिट्टी एवं मजबूत फसल विकास को बढ़ावा देता है। अंधाधुंध रासायनिक खादों के प्रयोग से मिट्टी की गुणवत्ता खराब हो रही है और हमारी अर्थव्यवस्था पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि उर्वरकों का सही मात्रा और सही समय पर उपयोग करें, जिससे खेती की लागत घटे और उत्पादन बढ़े।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी यहां से सीखे गए ज्ञान को किसानों तक पहुंचाएं, ताकि किसान सही तकनीक से खेती कर सकें। उन्होंने कहा, “किसान खुशहाल होगा तो राज्य ही नहीं, बल्कि पूरा देश समृद्ध होगा।”

कार्यक्रम का संचालन कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. अजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. महेश कुमार, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. राजीव पद्भूषण, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. अंकेश कुमार चंचल, डॉ. पंकज मंडल, डॉ. अचिन एवं प्रेरणा रॉय सहित अन्य विशेषज्ञ उपस्थित थे।

Leave a Comment