बिहारशरीफ में मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने 80 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास, पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80 लाख रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र को विकास की अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।

minister sunil kumar
योजना / पहलस्थानलागत (रुपये में)विवरण
सामुदायिक भवननीमगंज मोहल्ला13.98 लाखनए सामुदायिक भवन का शिलान्यास
सामुदायिक भवनभोसट्टानिर्माण का प्रस्ताव एवं शिलान्यास
सामुदायिक भवन एवं छठ घाटपतासन गाँव (रविदास टोला)30 लाखस्वीकृत योजना
सौंदर्यीकरण (छठ घाट एवं प्रवेश द्वार)मोरातालाब परिसरनिर्माण की घोषणा
पर्यटन विकासहिरण्य पर्वत2.64 करोड़रामनवमी के अवसर पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना
पर्यावरण संरक्षण अभियानबिहारशरीफ“हर रविवार, पर्यावरण के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण की अपील
वक्फ बोर्ड सुधारराष्ट्रीय स्तरवक्फ बिल को ऐतिहासिक सुधार बताया

डॉ. सुनील कुमार ने नीमगंज मोहल्ले में 13.98 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इसके अलावा, भोसट्टा में एक और सामुदायिक भवन के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया, जिसका भी शिलान्यास किया गया। रहुई प्रखंड के पतासन गाँव में रविदास टोला में सामुदायिक भवन एवं छठ घाट निर्माण के लिए 30 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्री ने मोरातालाब परिसर के सौंदर्यीकरण के तहत छठ घाट एवं एक भव्य प्रवेश द्वार निर्माण की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि आगामी रामनवमी के अवसर पर हिरण्य पर्वत को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 2.64 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने जलवायु परिवर्तन की गंभीरता को लेकर लोगों को जागरूक किया और हर रविवार पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने बताया कि बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद राज्य में वन क्षेत्र मात्र 7% रह गया था, लेकिन एनडीए सरकार के प्रयासों से इसे 15% तक बढ़ाया गया है और लक्ष्य है कि इसे 17% तक ले जाया जाए।

उन्होंने कहा कि “हर रविवार, पर्यावरण के नाम” अभियान के तहत लोग अपने प्रियजनों के नाम पर एक पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें।

मंत्री ने लोकसभा में पारित वक्फ बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह कानून न्याय और पारदर्शिता को बढ़ावा देगा तथा वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग, शोषण और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में सहायक होगा। उन्होंने इसे धर्म विशेष के विरोध में नहीं, बल्कि सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

अंत में, मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि वे अपने क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे, जहां विकास और पर्यावरण का संतुलन कायम रहे।

Leave a Comment