तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने परीक्षार्थी को कुचला, मौके पर मौत, आक्रोशित भीड़ ने एनएच जाम किया

Written by Subhash Rajak

Published on:

नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट बाजार में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को हिला दिया। बाइक के पास खड़े होकर दोस्त का इंतजार कर रहे दो इंटर परीक्षार्थियों को तेज़ रफ्तार ईंट लदा ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस हादसे में 18 वर्षीय शिवम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा परीक्षार्थी पीयूष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

परीक्षा देने जा रहे थे दोनों छात्र
शिवम और पीयूष दोनों करायपशुराय थाना क्षेत्र के नेसार गांव के रहने वाले थे और भागन बिगहा स्थित डीपी सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में इंटर की परीक्षा देने जा रहे थे। हादसे के दौरान शिवम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीयूष का एक पैर और एक हाथ टूट गया। पीयूष को नगरनौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। शिवम की मां अपने बेटे के शव को देखकर बार-बार बेहोश हो रही थीं, जिसे देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं।

आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 431 जाम
घटना से गुस्साए लोगों ने दनियावां-चंडी मुख्य मार्ग (एनएच 431) को जाम कर दिया। तीन घंटे तक चले इस जाम से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची नगरनौसा और चंडी पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोश शांत नहीं हुआ।

प्रशासन ने की स्थिति काबू में
लगभग ढाई घंटे बाद नगरनौसा बीडीओ ओमप्रकाश कुमार और सीओ सत्येंद्र कुमार ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका। थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया गया है।

इस दर्दनाक घटना ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया बल्कि स्थानीय लोगों को भी आक्रोशित कर दिया। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment