राजगीर में मातृत्व के सम्मान में भावभीना आयोजन, विद्या भारती की संस्कारशीलता की प्रतिध्वनि बनीं तीनों बेटियां

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।राजगीर स्थित पावर ग्रिड परिसर में मातृ दिवस के अवसर पर एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम “एक मातृ पूजन दिवस” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से माता इंदू सिंह को समर्पित था, जिन्हें उनकी तीनों पुत्रियों — पूजा सिंह (भागलपुर), लक्ष्मी सिंह (कोलकाता) और आरती सिंह (इंदौर) — ने प्रेम, श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ भावांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि से हुई। इसके बाद मातृ शक्ति के सम्मान में भावपूर्ण वक्तव्यों के माध्यम से मातृत्व के त्याग, ममता और गरिमा का गुणगान किया गया। इस अवसर पर पूजा सिंह और उनके पति विश्वजीत कुमार सिंह (भागलपुर) ने अपने पुत्र विराज प्रताप सिंह के साथ मातृत्व की महिमा को याद करते हुए माता इंदू सिंह को अपने जीवन की प्रेरणास्रोत बताया।

समारोह की गरिमा में चार चाँद तब लगे जब यह उल्लेख किया गया कि तीनों बेटियाँ सरस्वती विद्या मंदिर, बोकारो (झारखंड) की पूर्व छात्राएं हैं। इनकी जीवनशैली, मातृभक्ति और संस्कार, विद्या भारती की जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा पद्धति की प्रभावशीलता को उजागर करते हैं।

इस आयोजन में पावर ग्रिड के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने वातावरण को और भी भावनात्मक और गरिमामय बना दिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य यह संदेश देना था कि मातृत्व का सम्मान केवल एक दिन का विषय नहीं है, बल्कि यह भाव जीवनभर आत्मसात किए जाने योग्य है।
उपरोक्त जानकारी सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर के प्रचार प्रसार विभाग के आचार्य बीरेंद्र प्रताप सिंह
ने दी।

Leave a Comment