बिहार शरीफ का धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर, 250 साल पुराना इतिहास !

Written by Sanjay Kumar

Published on:

नमस्कार दोस्तों ! आज हम चर्चा करने जा रहे बिहार राज्य के नालंदा जिले के बिहार शरीफ में स्थित धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर के बारे में | यह मंदिर बिहार शरीफ के मुख्य धार्मिक स्थलों में से एक है |

मान्यता है की यहाँ जो भी श्रद्धालु हनुमान जी की पूजा अर्चना सच्चे मन से करता है उनकी हर इच्छा पूर्ण होती है | अतः आपको भी यहाँ हनुमान जी की दर्शन प्राप्त करने हेतु जरूर आना चाहिए |

तो चलिए इस भव्य मंदिर से जुड़े जानकारियों के बारे में विस्तृत चर्चा करते है |

धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर से जुड़ी जानकारी 

धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर  बिहार राज्य के नालंदा जिले के बिहार शरीफ में स्थित है | यह मंदिर काफी पुराना है |

मंदिर के पुजारी जी ने बताया की

यह भव्य मंदिर लगभग 200-250 साल पुराना है और यहाँ जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करने आते है उनकी हर मनोकामना पूरी होती है |

आपको बता दें हनुमान जी की विशेष पूजा मंगलवार और शनिवार के दिन होती है | कहा जाता है जो भी भक्त सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ 100 बार करता है मंगलवार या शनिवार के दिन उनकी सारे कष्ट दूर हो जाते है और हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है |

धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर का महत्व 

धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है | यह मंदिर बिहार शरीफ का काफी पुराना और प्रसिद्ध मंदिर है| यहाँ हर मंगलवार और शनिवार के दिन काफी ज्यादा भीड़ होती है

क्योंकि हनुमान जी की विशेष पूजा इन दिनों में ही होती है | रामनवमी के शुभ अवसर पर यहाँ विशेष पूजा होती है और काफी धूम धाम से रामनवमी मनाई जाती है | 

धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर की वास्तुकला 

धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर की वास्तुकला अत्यंत सुन्दर और आकर्षित है | मंदिर में निर्माण की गई सामग्री और तकनीक इसे विशेष बनती है |

मंदिर के हृदय स्थान में हनुमान जी की बड़ी सी प्रतिमा स्थापित है | हनुमान जी की मंदिर के साथ साथ कई देवी देवताओं की भी मंदिर स्थापित है |

धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर कैसे पहुँचे?

धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर बिहार राज्य के नालंदा जिले में बिहार शरीफ में स्थित है | यहाँ तक आने के लिए सबसे पहले आपको नालंदा जिला आना होगा जिसके लिए आप हवाई मार्ग, ट्रेन या सड़क मार्ग का भी चयन कर सकते है | नालंदा आने के बाद आप बिहार शरीफ आएंगे फिर आप टैक्सी के माध्यम से मंदिर तक पहुँच सकते है |  

श्रद्धालुओं के लिए सुझाव 

  • हड़बड़ाये नहीं , भीड़ होने पर लाइन में खड़े रहे |
  • शांति बनाए रखे |
  • चमड़े के बेल्ट या कोई भी वस्तु ना ले के जाए जो चमड़े से बने हो |
  • नियमों का पालन करे |
  • साफ सफाई का ध्यान रखे |

बिहार शरीफ में घूमने की जगह –

यदि आप घूमने के शोकिन हैं और आप नालंदा के बिहार शरीफ में हैं तो आपको बता दें बिहार शरीफ में भी ऐसे कई जगह हैं जहां आप घूम सकते हैं और आनंद उठा सकते हैं | तो चलिये आपको बताते हैँ आखिर कौन से ऐसे जगह है जहां आप घूम सकते हैं –

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर कहाँ स्थित है ?

धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर बिहार राज्य के नालंदा जिले में बिहार शरीफ में स्थित है |

हनुमान जी की विशेष पूजा किस दिन होती है ?

हनुमान जी की विशेष पूजा मंगलवार और शनिवार के दिन होती है |

हनुमान जी किनके रुद्र अवतार हैं?

हनुमान जी भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार है |

निष्कर्ष 

आज हमने इस लेख के माध्यम से धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर के बारे में जाना और इस मंदिर से जुड़ी कई जानकारियाँ प्राप्त की | आशा करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा

और यदि आपके मन मे किसी भी प्रकार का प्रश्न या आप हमे कुछ बताना चाहते है तो आप हमारे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जुड़ सकते है |

Leave a Comment