बिहार छत पर बागवानी योजना 2024- 2025 !

Written by Subhash Rajak

Published on:

बिहार सरकार द्वारा बिहार छत पर बागवानी योजना 2024- 2025 के लिए जारी किया गया है जिसमे इच्छुक व्यक्ति अपने घर की छत पर बागवानी कर सकते है | 

इस योजना के तहत बागवानी करने वाले इच्छुक व्यक्ति को 75 फीसदी अनुदान मिलेगा | आप अपने छत पर फल, फूल, सब्जी और medicinal पौधे की बागवानी कर सकते है | 

अपने छत पर मिट्टी के गमले और फ़ार्मिंग बेड में फूलसब्जी लगा सकते है|

तो चलिए इस लेख को आगे बढ़ाते हुए आपको इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते है |

बिहार छत पर बागवानी योजना से जुड़ी जानकारी 

Contents

शहरी क्षेत्र में छत पर बागवानी करने के लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार छत पर बागवानी योजना जारी किया गया है | 

इस योजना के तरह जिन्हे बागवानी करने का शौक है लेकिन उनके पास जमीन नहीं है तो वैसे  व्यक्ति इस योजना के लाभार्थी बन सकते है | 

वह अपनी घर की छतों में बागवानी कर सकते है जिसके लिए बिहार सरकार 75 फीसदी अनुदान प्रदान करेगी |

बिहार छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत योजना के लाभार्थी बनने हेतु आवेदक को अपने घर के साथ उनकी छत पर कम से कम 300 sq. feet की खाली जगह होनी चाहिए | 

इस योजना के अंतर्गत फ़ार्मिंग बेड योजना में एक व्यक्ति अपने घर की स्थिति में कम से कम 2 इकाई तक का लाभ उठा सकते है | अपार्टमेंट , शैक्षिक या अन्य संस्थाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा 5 इकाई का लाभ मिल सकता है | 

इस योजना का लाभ पटना, मुजफ्फरपुर, दानापुर, फुलवारी, गया, खगौल और भागलपुर जिले के शहरी इलाकों में इस योजना का लाभ दिया जाएगा |

बिहार छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता 

बिहार सरकार द्वारा इस योजना के लिए इच्छुक व्यक्ति को बागवानी करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी | इस योजना के तहत छत पर बागवानी करने के लिए कई प्रकार की योजनाए है :-

1. फ़ार्मिंग बेड योजना 

 फ़ार्मिंग बेड योजना में प्रत्येक इकाई की लागत 50,000 रुपये है जिसमे से 75 फीसदी (37500 रुपये) का अनुदान मिलेगा | आप फ़ार्मिंग बेड के तहत कई प्रकार के सब्जियां, फल, पौधे लगा सकते है|

फ़ार्मिंग बेड योजना के तहत सामग्री और मात्रा :-

  • पोर्टेबल फ़ार्मिंग सिस्टम 10 feet*4 feet*10 inch – 03
  • ऑर्गैनिक गार्ड्निंग किट – 02 
  • फ्रूट वेग 24 inch*24 inch – 06 
  • ड्रैन सेल – 120 feet 
  • फल के पौधे – 06 
  • पलिंग ट्रे(1 ट्रे प्रति सीजन) 40 पौधे प्रति सीजन – 40 
  • राउन्ड स्पिनच ग्रोइंग बाग 24 inch*12 inch – 05 
  • हैन्ड स्प्रेयर – 01 
  • खुरपी – 01 
  • ड्रिप सिस्टम का इन्स्टॉल्मेन्ट मोटर और बकेट के साथ – 01

2. गमले की योजना 

गमले की योजना में प्रत्येक इकाई की लागत 10,000 रुपये है जिसमे से 75 फीसदी (7,500 रुपये) का अनुदान मिलेगा | आप गमले में भी कई प्रकार के medicinal पौधे, रंग बिरंगे फूल इत्यादि लगा सकते है |

गमले की योजना के तहत मिलने वाले सामग्री और मात्रा :-

  • Medicinal पौधे :-

तुलसी, अश्वगंधा, एलोवेरा, कड़ी पत्ता इत्यादि के लिए अधिकतम अनुमत 5 पौधे है |

  • फल :-

अमरूद, आम, चीकू, एप्पल बेर इत्यादि के लिए अधिकतम अनुमत 5 पौधे है |

  • शो एवं इंडोर प्लांट :-

अरेका पाम, रबर प्लांट, फिकस पांडा, मनी प्लांट, क्रोटन इत्यादि के लिए अधिकतम अनुमत 10 पौधे है |

  • सदाबहार फूल :-

गुलाब, गंधराज, जूही, चमेली, चाँदनी, अपराजिता इत्यादि के लिए अधिकतम अनुमत 10 पौधे है|

बिहार छत पर बागवानी योजना के लिए पात्रता और महत्वपूर्ण दस्तावेज 

पात्रता 

  • आवेदक को बिहार राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • वही नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते है जिनके पास खुद का घर\फ्लैट हो |
  • मकान की छत पर 300 sq. feet खाली जगह होनी चाहिए |

महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाईल नंबर 
  • e-mail id 
  • घरेलू बिजली बिल
  • आवेदक के घर के खाली छत का फोटो 
  • नगरपालिका कर रसीद 
  • आवेदक के अपार्टमेंट का प्रमाण पत्र 

बिहार छत पर बागवानी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार छत पर बागवानी योजना 2024 की आवेदन प्रक्रिया अनलाइन माध्यम से होगी जिसके लिए सबसे पहले आपको official website http://horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा |

  • Official website में जाने के बाद सबसे पहले आपको “login” करना होगा |
  • होम पेज खुलने के पश्चात आपको “schemes” के option पर क्लिक करना होगा फिर आप घर पर बागवानी योजना के option का चयन करेंगे |
  • इस प्रक्रिया में आगे बढ़ने के बाद इस योजना से जुड़ी आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी | इस जानकारियों को आप ध्यान से पढ़े|
  • इस फॉर्म आपको अपने महत्वपूर्ण जानकारी भारी होगी जैसे नाम, पता, मोबाईल नंबर, आधार संख्या इत्यादि विवरण पूछे जाएंगे|
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद आपसे मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा उसके बाद “सबमिट” ऑप्शन में क्लिक करना होगा |
  • अंत में आवेदक द्वारा घोषणा की जाएगी और आवेदन पंजीकृत होगी |

इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा | 

विषयजानकारी
योजना का नामबिहार छत पर बागवानी योजना 2024- 2025
प्रवर्तनकर्ताबिहार सरकार
उद्देश्यशहरी क्षेत्रों में बागवानी को प्रोत्साहित करना, खासकर जमीन नहीं होने वाले लोगों के लिए
अनुदान राशि75% अनुदान
पात्रता– बिहार का मूल निवासी- खुद का घर/फ्लैट होना चाहिए- छत पर 300 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए
मुख्य योजनाएँ1. फार्मिंग बेड योजना- लागत: 50,000 रुपये- अनुदान: 37,500 रुपये
2. गमले की योजना- लागत: 10,000 रुपये- अनुदान: 7,500 रुपये
आवेदन प्रक्रियाonline
महत्वपूर्ण दस्तावेज़– आधार कार्ड- पासपोर्ट साइज फोटो- मोबाइल नंबर- ई-मेल आईडी- घरेलू बिजली बिल- छत का फोटो- नगरपालिका कर रसीद- अपार्टमेंट का प्रमाण पत्र
लाभार्थी क्षेत्रपटना, मुजफ्फरपुर, दानापुर, फुलवारी, गया, खगौल, भागलपुर
निष्कर्षयोजना लोगों को हरित स्थान बनाने और आत्मनिर्भरता के लिए प्रोत्साहित करती है।
बिहार छत पर बागवानी योजना 2024- 2025 का विवरण

निष्कर्ष 

इस लेख के माध्यम से हमने आपको बिहार छत पर बागवानी योजना 2024-25 से जुड़ी सारी बातों को विस्तार से बताया है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के घरों की छतों में बागवानी को बढ़ावा देना है |

इच्छुक व्यक्ति अपने घर की छतों में फल, फूल, सब्जी इत्यादि लगा सकते है और प्राकृतिक को अपने साथ जोड़ सकते है | आशा करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप हमारे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जुड़ सकते है |इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

1. क्या इस योजना का लाभ अन्य राज्य के लोग ले सकते है?

उत्तर – नहीं, इस योजना का लाभ लेने हेतु व्यक्ति को बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए |

2. क्या हम 300 sq. feet से काम खाली जगह मे बागवानी योजना का लाभ ले सकते है?

उत्तर – नहीं, इस योजना का लाभार्थी बनने हेतु 300 sq. feet की खाली जगह होना जरूरी है |

3. क्या इस योजना का आवेदन हम ऑफलाइन कर सकते है?

उत्तर – नहीं, इस योजना की आवेदन प्रक्रिया अनलाइन माध्यम से होती है |

4. क्या हम दूसरे के घरों की छतों में बागवानी कर सकते है?

उत्तर – नहीं, बागवानी करने के लिए खुद का घर या अपार्टमेंट होना जरूरी है |

5. क्या हम इस योजना के तहत कई प्रकार के पौधे लगा सकते है?

उत्तर – हाँ, आप इस योजना के तहत कई प्रकार के पौधे लगा सकते है |

Leave a Comment