खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान को मिला शानदार समर्थन

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
राजगीर।खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन के दौरान पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और राजगीर के विशाल राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ‘सिम्पली पीरियड’ नामक कियोस्क चर्चा का केंद्र बना रहा। यह पहल बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (BSSA) और सिम्पली स्पोर्ट फाउंडेशन (SSF) की साझेदारी में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर खिलाड़ियों, कोचों और स्टाफ के बीच जागरूकता फैलाना था।

इस कियोस्क ने बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को आकर्षित किया। वहां पहुंचे लोगों को पीरियड उत्पादों, मासिक धर्म से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं और उससे जुड़ी स्वच्छता के बारे में संक्षिप्त सत्रों के माध्यम से जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें हाइजीन पार्टनर की ओर से पीरियड केयर किट भी प्रदान की गई।

एसएसएफ की रिसर्च लीड मानसी सातलकर ने बताया कि इस पहल के तहत सर्वेक्षण भी कराया गया, जिसमें अब तक लगभग 800 लोगों ने भाग लिया। सर्वेक्षण में मासिक धर्म स्वच्छता, बुनियादी ढांचे की स्थिति, पीरियड मैनेजमेंट, संवाद और आधुनिक उत्पादों की जानकारी जैसे विषयों पर फीडबैक लिया गया।

पूर्व रग्बी खिलाड़ी और कोच नेहा पर्देसी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास हर स्तर पर होने चाहिए। मानसी ने बताया कि राजगीर में शुरू में थोड़ी झिझक देखने को मिली, लेकिन धीरे-धीरे युवाओं की भागीदारी उत्साहजनक रही।

Leave a Comment