हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेहुसा पंचायत सरकार भवन परिसर में मुखिया मंजुषा कुमारी ने हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगे को सलामी देने के बाद पूरे परिसर में मौजूद लोगों ने राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।
विशेष आम सभा और उद्घाटन कार्यक्रम
ध्वजारोहण के बाद पंचायत सरकार भवन के मुखिया कक्ष में विशेष आम सभा की बैठक आयोजित हुई। इसके उपरांत मुखिया ने पंचायत सरकार भवन के प्रथम तल पर बनाए गए पुस्तकालय सह ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही हरनौत-अठमलगोला मुख्य मार्ग पर दैली मोड़ और बस्ती गांव के बीच बने स्वागत द्वार का भी रिबन काटकर उद्घाटन किया।
वित्त आयोग से मिली राशि
पंचायत सचिव विकास कुमार ने बताया कि यह दोनों योजनाएँ 15वीं वित्त आयोग से स्वीकृत राशि से पूरी की गई हैं। पुस्तकालय निर्माण पर लगभग चार लाख रुपये और स्वागत द्वार पर करीब पांच लाख रुपये की लागत आई है।
नेताओं और ग्रामीणों की उपस्थिति
उद्घाटन के अवसर पर सरपंच प्रेम राज उर्फ बिटुरी, वार्ड सदस्य ओंमकार कुमार, वार्ड सदस्य राम उचित जमादार समेत अनेक गणमान्य लोग और ग्रामीण मौजूद थे।
उधर, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।




