जिलाधिकारी ने किया करायपरसुराय पीएचसी और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।शनिवार को नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान करायपरसुराय प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली, उपस्थिति पंजी, दवा भंडारण और अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि ड्यू लिस्ट और सर्वे रजिस्टर को और अधिक व्यवस्थित और अद्यतन रखें। साथ ही, हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पहचान कर संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

प्रतिनियुक्त चिकित्सक डॉ. श्रीनिवास ने बताया कि अस्पताल में कोई भी दवा एक्सपायरी नहीं है और जरूरतमंद मरीजों को आईपीडी और ओपीडी की सभी दवाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी ने दवा भंडार का स्वयं निरीक्षण करते हुए अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इसके बाद जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक छात्र ने बताया कि उसे नौकरी में योगदान देने हेतु प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने छात्र को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि बिना विलंब के प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए।

इस मौके पर अपर समाहर्ता (आपदा), जिला परिवहन प्रभारी पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment