बिहार खेल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर डिप्लोमा को NSNIS पटियाला व LNIPE ग्वालियर के समकक्ष मान्यता

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। बिहार सरकार के खेल विभाग ने 10 जून 2025 को एक अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर द्वारा सत्र 2025-26 में संचालित स्नातकोत्तर डिप्लोमा (Post Graduate Diploma in Sports Coaching) पाठ्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर समकक्ष मान्यता प्राप्त होगी।

इस संबंध में जारी संचिका सं. 1/स्था-21(स्थापना)-03/2025/2654 के तहत बताया गया है कि यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (NSNIS) पटियाला, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE) ग्वालियर तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता प्राप्त अन्य विश्वविद्यालयों/संस्थानों द्वारा संचालित खेल प्रशिक्षण डिप्लोमा पाठ्यक्रम के समकक्ष (Equivalent) माना जाएगा।

UGC की धारा 2(f) के तहत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय

बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर को “बिहार खेल विश्वविद्यालय अधिनियम, 2021” के तहत स्थापित किया गया है, और यह विश्वविद्यालय UGC अधिनियम 1956 की धारा 2(f) के अंतर्गत मान्यता प्राप्त है।

इस आदेश पर सक्षम प्राधिकार की स्वीकृति प्राप्त है। अधिसूचना के अंत में यह स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय बिहार राज्यपाल के आदेश से लागू किया गया है।
भड

Leave a Comment