सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही पर डीएम ने जताई नाराज़गी, शत-प्रतिशत आपूर्ति का दिया सख्त निर्देश

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पैक्स एवं व्यापार मंडलों द्वारा क्रय किए गए धान के विरुद्ध राज्य खाद्य निगम को सीएमआर आपूर्ति की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि जिले में 1,75,057 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसके विरुद्ध 1,20,143 मीट्रिक टन सीएमआर की आपूर्ति होनी थी। लेकिन अब तक केवल 91,975.22 मीट्रिक टन (76.55%) सीएमआर की आपूर्ति ही हो पाई है। इस पर डीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में 100% आपूर्ति सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।

सीएमआर आपूर्ति में प्रखंडवार प्रगति

बैठक में विभिन्न प्रखंडों में सीएमआर आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमें कुछ प्रखंडों की प्रगति औसत से काफी कम रही:
हिलसा – 93.7%,चंडी – 91.5%,नगरनौसा – 89.5%,बिंद – 89%,राजगीर – 82.8%,बिहारशरीफ – 81%,इस्लामपुर – 78%,सिलाव – 77%,थरथरी – 76.55%,हरनौत – 77.1%,नूरसराय – 74.3%,रहुई – 74.4%,कतरीसराय – 70.9%,एकंगरसराय – 69%
,परवलपुर – 67.3%,सरमेरा – 65.8%,अस्थावां – 65.46%,बेन – 60.57%,गिरियक – 62.3%।

जिले के औसत से नीचे प्रदर्शन करने वाले सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे सीएमआर आपूर्ति में तेजी लाएं और रोजाना इसकी समीक्षा करें।

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

डीएम कुंदन कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि समय पर 100% CMR आपूर्ति नहीं होती, तो संबंधित पैक्स अध्यक्ष/प्रबंधक, व्यापार मंडल अध्यक्ष/प्रबंधक, मिल मालिक, एवं जिम्मेदार पदाधिकारियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे सभी प्रसार पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दें और यदि कोई समस्या हो तो उसे त्वरित रूप से जिला प्रशासन को सूचित करें।

स्टोरेज और एफआरके से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान का निर्देश

जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को गोदाम की कमी और एफआरके से जुड़ी समस्याओं को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया गया। वहीं, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी संबंधित कार्यालयों और कर्मियों के साथ समन्वय कर कार्य को तेज़ गति से पूरा कराने के लिए कहा गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, और जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment