अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।गुरुवार की देर शाम प्रबुद्ध नागरिक मंच बिहारशरीफ की एक बैठक जीविका कैफे, कर्पूरी सभागार हाता में आयोजित की गई, जो शाम 6:30 बजे से रात 8:15 बजे तक चली। बैठक की अध्यक्षता योग गुरु डॉ. मनोज कुमार ने की।
बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता इक़बाल उज़ ज़फर, अधिवक्ता कॉमरेड अनिल पटेल, अधिवक्ता कॉमरेड सरफ़राज़ खान, प्रदेश नेता (AAP) शिव सत्य प्रभाकर, ज़िला अध्यक्ष (BAMSEF) मो. जाहिद हुसैन, “अपना नालंदा” के संपादक संजय कुमार, कांग्रेस संविधान रक्षा विंग के ज़िला प्रभारी विवेक कुमार, सागर पाटिल, पूर्व पंसस सुबोध पंडित, डॉ. शंभू कुमार, इंग्लिश एकेडमी इमादपुर के निदेशक मो. जाहिद अनवर, सेवानिवृत्त राजस्वकर्मी मो. तनवीर आलम, समाजसेवी मो. मासूम, संयोजक मो. जाहिद अंसारी समेत कई अन्य बुद्धिजीवी शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने संक्षिप्त रूप में अपनी-अपनी बातें रखीं।
बैठक में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी की बदहाल व्यवस्थाओं पर गंभीर चिंता जताई गई। आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या, ट्रैफिक जाम की विकराल स्थिति (जिसमें हाल ही में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का काफिला भी फंस गया था), राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार और आम नागरिकों का शोषण, बिजली आपूर्ति की बदतर स्थिति, स्मार्ट मीटर द्वारा अनियमित बिलिंग, और दिन में जलने वाली वेपर लाइट्स जैसी कई समस्याएं प्रमुख रूप से उठाई गईं।
सड़क खोदाई के बाद महीनों तक मरम्मत न होना, कूड़ा प्रबंधन की लचर व्यवस्था, दूषित पेयजल आपूर्ति, तालाबों पर हो रहा अवैध कब्ज़ा, और गिरता भूजल स्तर जैसे मुद्दों पर भी चिंता व्यक्त की गई।
साथ ही न्याय व्यवस्था को लेकर यह बात सामने आई कि मुकदमों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन न्यायाधीशों की संख्या नहीं बढ़ रही है।
शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया। मंच के विस्तार और ठोस एक्शन प्रोग्राम बनाने की ज़रूरत पर सभी प्रतिभागियों ने एकमत सहमति जताई।
अध्यक्षता कर रहे डॉ. मनोज कुमार ने सुझाव दिया कि बैठक में उठाए गए विषयों को प्राथमिकता के अनुसार सूचीबद्ध किया जाए और प्रशासन पर दबाव बनाने हेतु जनसंपर्क अभियान एवं जनांदोलन की रूपरेखा तैयार की जाए।
बैठक के अंत में अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई और बैठक समाप्त की गई।




