संत कबीर जयंती धूमधाम से मनाई गई, श्रवण कुमार बोले—कबीर ने समाज को दिखाया सत्य का मार्ग

Written by Sanjay Kumar

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)।बुधवार को जदयू कार्यालय नूरसराय में प्रखंड जदयू अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार निराला उर्फ़ सोनी लाल के नेतृत्व में संत कबीर जयंती बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

मंत्री श्रवण कुमार ने संत कबीर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि संत कबीर महान संत और कवि थे। उनका जन्म वाराणसी (काशी) में हुआ था। उन्होंने अपने दोहों और भजनों के माध्यम से समाज को सत्य, भक्ति और मानवता का मार्ग दिखाया। उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वास और भेदभाव के विरुद्ध आवाज़ उठाई तथा सामाजिक परिवर्तन का संदेश दिया।

मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें संत कबीर के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गाँव-गाँव जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आज बिहार में जिस गति से विकास कार्य हो रहे हैं, उसकी तुलना देश के किसी अन्य राज्य से नहीं की जा सकती।

कार्यक्रम में जदयू के जिला महासचिव एवं पूर्व प्रमुख राजेश कुमार, विक्की कुमार, डॉ. सुनील दत्त, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद, शैलेंद्र चौहान, धर्मेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य भूषण जमादार, मोती महतो, मिथिलेश पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment