अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । शुक्रवार को सीआरसी, आरजीएल उच्च विद्यालय छबीलापुर में आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर खेल भावना का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर और 800 मीटर की दौड़, लॉन्ग जंप सहित विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया।
प्रतियोगिता में आरजीएल उच्च विद्यालय छबीलापुर, उच्च विद्यालय नेपुरा, मध्य विद्यालय नेपुरा, बेरोटी, गुलनीनी और छबीलापुर के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समन्वयक शैलेन्द्र प्रसाद, व्यवस्थापक ओंकार देव आर्य, मेंटोर शिक्षक अजय कुमार, खेल प्रशिक्षक सूरज नारायण, खेल रेफरी शुभम कुमार, स्काउट गाइड अशोक कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने सराहनीय योगदान दिया।
600 मीटर बालिका वर्ग में निक्की कुमारी (बेरोटी) प्रथम, लक्ष्मीन कुमारी (छबीलापुर) द्वितीय, और सुगनी कुमारी (आरजीएल) तृतीय रहीं। वहीं, बालक वर्ग में पवन कुमार (आरजीएल) ने प्रथम स्थान पाया। 800 मीटर बालक वर्ग में राजोला कुमार (आरजीएल) प्रथम, अमित कुमार (नेपुरा) द्वितीय और केदार कुमार (नेपुरा) तृतीय रहे।
लॉन्ग जंप में पिंकी कुमारी, मुकेश कुमार और मोनिका कुमारी सहित कई छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। प्रशासन की ओर से मानपुर थाना टीम ने विद्यालय परिसर में शांतिपूर्ण आयोजन में सहयोग किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में जलपान की व्यवस्था की गई। शनिवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन साइक्लिंग, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे मुकाबले होंगे।