उपनगर आयुक्त ने संवेदक को 10 दिन में कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। वर्षों से जल संकट झेल रहे बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के हिरण्य पर्वत स्थित बड़ी पहाड़ी, मंसूर नगर एवं छोटी पहाड़ी पर बसे लोगों को जल्द ही नल-जल योजना के तहत जलापूर्ति मिलने वाली है। यह संभव हो सका है राज्य सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार के सतत प्रयासों से।
गुरुवार को उपनगर आयुक्त शम्स रजा, नगर निगम के पीएचईडी जेई सतपाल तथा मंत्री प्रतिनिधि शिवम् राज ने संयुक्त रूप से उक्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याओं को नजदीक से जाना। निरीक्षण के दौरान उपनगर आयुक्त ने संवेदक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगले 10 दिनों के भीतर सभी घरों तक नल-जल योजना का पानी पहुंचाया जाए, अन्यथा संवेदक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोग वर्षों से पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछा दी गई है और कुछ घरों में कनेक्शन भी हो चुका है, परंतु बड़ी संख्या में गरीब परिवार अब भी जल सुविधा से वंचित हैं। लगभग दो वर्षों से हजारों लोग इस योजना की पूर्णता का इंतजार कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान उपनगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि सरकार की मंशा है कि मंसूर नगर से छोटी पहाड़ी तक के सभी घरों में शीघ्र ही जलापूर्ति शुरू हो। उन्होंने कहा, “जल संकट को दूर करना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।”
इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी एवं निवर्तमान नगर अध्यक्ष अमरेश कुमार, भाजपा नगर मध्य मंडल अध्यक्ष धनंजय कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद भेषनाथ प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार, हेल्पिंग हैंड संस्था से आशुतोष कुमार, राजीव कुमार, रवि कुमार सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।