अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।राजगीर जू सफारी, नालंदा में सोमवार को वनकर्मियों और अधिकारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के तहत मेदान्ता अस्पताल, पटना के विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य वन्यजीवों के साथ कार्यरत कर्मियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच सुनिश्चित करना था।
शिविर में मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों, विशेष रूप से डॉ. सदाशिव पांडेय और उनकी टीम ने सफारी में कार्यरत दैनिक वेतनभोगियों, कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की रक्तचाप, शुगर, कोलेस्ट्रॉल सहित कई आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए। डॉ. पांडेय ने बताया कि नियमित जांच से बीमारियों की समय पर पहचान संभव है, जिससे इलाज अधिक प्रभावी और कम खर्चीला बनता है।
राजगीर जू सफारी के निदेशक राम सुंदर एम. ने बताया कि वन्यजीवों की देखभाल में लगे कर्मियों का स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य परीक्षण से न केवल कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि यह वन्यजीवों में मानवीय रोगों के संक्रमण को रोकने में भी सहायक सिद्ध होगा।
यह शिविर न केवल कर्मियों के लिए उपयोगी रहा, बल्कि वन्यजीव संरक्षण की दिशा में भी एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे मानव और प्रकृति के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी।




