हरनौत स्टेडियम में फैली गंदगी, खेल प्रशिक्षण से पहले नहीं हुई सफाई,स्थानीय लोगों में नाराज़गी, नगर परिषद पर उठे सवाल

Written by Sanjay Kumar

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। स्थानीय हरनौत बाजार स्थित फुटबॉल स्टेडियम में गंदगी और कूड़े-कचरे का अंबार जमा है। साफ-सफाई की व्यवस्था बेहद लचर होने के कारण परिसर में बदबू और प्रदूषण का माहौल बना हुआ है, जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की उदासीनता पर नाराज़गी जताई है।

गौरतलब है कि सोमवार, 12 मई से स्टेडियम परिसर में नालंदा जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से 40 दिवसीय एथलेटिक्स एवं खेल प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत होने जा रही है, जो 22 जून तक चलेगा। ऐसे में खेल प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम से पहले साफ-सफाई न होना नगर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है।

स्थानीय खेल प्रेमी प्रमोद कुमार, कुंदन कुमार पांडेय, रवि कुमार आदि ने बताया कि पूर्व में आयोजित समर कैंप से प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कई खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी मिल चुका है। बावजूद इसके नगर परिषद की अनदेखी से खिलाड़ियों के मनोबल पर असर पड़ सकता है।

उन्होंने बताया कि स्टेडियम में नियमित सफाई की व्यवस्था नहीं है, जबकि नगर परिषद द्वारा प्रतिमाह लाखों रुपये सफाई मद में खर्च दर्शाया जाता है। उन्होंने मांग की कि नगर प्रशासन समय-समय पर स्टेडियम परिसर की सफाई सुनिश्चित करे।

इस संबंध में नगर परिषद की सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी प्राची प्रसाद ने बताया कि सफाईकर्मियों को निर्देश दे दिए जाएंगे और शीघ्र ही परिसर की सफाई करवा दी जाएगी।

Leave a Comment