हर रविवार सेहत का संकल्प, रेड क्रॉस ने बांटा स्वास्थ्य परामर्श और दवाएं

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। रविवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा के प्रांगण में साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य नि:सहाय और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना था। शिविर में आए लाभार्थियों ने रेड क्रॉस सोसाइटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर उनके लिए अत्यंत लाभकारी हैं। यह शिविर प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाएगा।

इस स्वास्थ्य जांच शिविर में बिहारशरीफ के प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा कुल 161 लोगों को चिकित्सा सेवा और परामर्श प्रदान किया गया। जिन प्रमुख डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं, वे हैं:

  • डॉ. श्याम बिहारी – शिशु रोग विशेषज्ञ
  • डॉ. अखिलेश कुमार – फिजिशियन
  • डॉ. देवेंद्र कुमार – नेत्र रोग विशेषज्ञ
  • डॉ. सुमित राज – हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ
  • डॉ. दीपा भारती
  • डॉ. उदय देव रंजन – दंत रोग विशेषज्ञ
  • डॉ. प्रदीप कुमार सिंह – ऑडियोलॉजिस्ट
  • डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम – फिजियोथैरेपिस्ट
  • डॉ. गौतम कुमार – होम्योपैथिक चिकित्सक

इन विशेषज्ञों ने रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श और उपचार प्रदान किया। इसके अतिरिक्त, रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से 32 लोगों की मधुमेह जांच की गई, जबकि डॉ. गौतम कुमार ने 24 लोगों को निशुल्क होम्योपैथिक परामर्श एवं दवाएं उपलब्ध कराईं। उनके योगदान के लिए जिला शाखा ने उनका निष्ठापूर्वक आभार व्यक्त किया। डॉ. गौतम ने बताया कि प्रत्येक रविवार को होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा और दवा वितरण भी नियमित रूप से जारी रहेगा।

शिविर के सफल संचालन में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद पंडित, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद अखलाक अहमद, दिलीप पासवान, मनोज कुमार, और आजीवन सदस्य प्रमोद पंडित, आकाश रोशन, नागेंद्र कुमार, बृज बिहारी, चंद्रमणि प्रसाद, अधिवक्ता शंभू कुमार कश्यप, प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. एस एम मुजफ्फर जमाल, रविंद्र कुमार, एएनएम मुस्कान कुमारी आदि ने अहम भूमिका निभाई।

इन सदस्यों ने मरीजों के पंजीकरण, कतार प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में सक्रिय भागीदारी निभाई। लोगों ने इनकी सेवा भावना और समर्पण को शिविर की सफलता का आधार बताया।

2 thoughts on “हर रविवार सेहत का संकल्प, रेड क्रॉस ने बांटा स्वास्थ्य परामर्श और दवाएं”

  1. We should Always Keep Healthy & Happy in our life. During this Summer season We should take plenty of water and Avoid unnecessary walk in This Scorching Sunlight.

    Reply

Leave a Comment