खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में अस्मिता धोणे ने तोड़े दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड, अब जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप पर नजर

Written by Sanjay Kumar

Published on:

सुभाष रजक
राजगीर(अपना नालंदा)। महाराष्ट्र के सतारा जिले की वेटलिफ्टर अस्मिता दत्तात्रय धोणे ने राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत 49 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतते हुए दो नए यूथ नेशनल रिकॉर्ड बना दिए। क्लीन एंड जर्क और कुल वजन (ओवरऑल टोटल) में उन्होंने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नई मिसाल कायम की।

अस्मिता ने क्लीन एंड जर्क में 95 किग्रा उठाकर पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा और कुल वजन में 170 किग्रा का आंकड़ा छूकर नया कीर्तिमान रच दिया। यह प्रदर्शन उन्होंने पांच महीने पहले दोहा (कतर) में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में बनाए गए अपने रिकॉर्ड से 8 किग्रा ज्यादा का रहा।

उत्तर प्रदेश की मानसी चामुंडा ने स्नैच में यूथ नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक जीता, जो 2022 में असम की पंचमी सोनवाल के रिकॉर्ड से बेहतर था।

साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाली अस्मिता के पिता दत्तात्रय धोणे ऑटोरिक्शा चालक हैं और मां निर्मला एक डेयरी किसान हैं। अस्मिता ने सातवीं कक्षा से वेटलिफ्टिंग शुरू की थी, जब वह मात्र 14 वर्ष की थीं। कोच सम्राट पवार के मार्गदर्शन में उन्होंने अपने गृहनगर कराड से प्रशिक्षण शुरू किया, जो अब भी जारी है।

अस्मिता ने कहा, “मैं अपनी परफॉर्मेंस से बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा। खेलो इंडिया हमारे जैसे खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। 10,000 रुपये की स्कॉलरशिप और SAI की सुविधाएं मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए बहुत सहायक हैं।”

2023 में सुवा (फिजी) में वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में उन्होंने 158 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा कॉमनवेल्थ यूथ चैंपियनशिप, एशियन यूथ चैंपियनशिप और IWLF यूथ नेशनल्स में भी कई स्वर्ण और कांस्य पदक अपने नाम किए हैं।

कोच सम्राट पवार ने कहा, “अस्मिता तकनीकी रूप से बहुत मजबूत है, खासकर क्लीन एंड जर्क में। अगर वह स्नैच में थोड़ा और सुधार करती है, तो उसे विश्व स्तर पर कोई रोक नहीं सकता।”

अब अस्मिता की नजरें चीन के निंगबो में 2026 में होने वाली जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप पर हैं। उससे पहले वह अगस्त में अहमदाबाद में होने वाली कॉमनवेल्थ यूथ व जूनियर चैंपियनशिप के बाद ट्रायल्स में हिस्सा लेंगी।

Leave a Comment