रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नालंदा ब्लड ग्रुप सम्मानित, यूपी के विधायक भूपेश चौबे ने किया सम्मान

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। समाज सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी नगर में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था के संचालक सैयद कामरान अशरफी को उत्तर प्रदेश के विधायक भूपेश चौबे के हाथों प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कामरान अशरफी ने बताया कि यह सम्मान प्रगति फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया, जिसके संचालक विकाश जी हैं। इस कार्यक्रम में नेपाल, भूटान, दिल्ली, पंजाब, बंगाल, झारखंड, लखनऊ, हरियाणा और बिहार सहित कई राज्यों से आईं समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में छपरा के तरीक अनवर, कटिहार से सनी कश्यप, पटना से जूही कुमारी व रूबी कुमारी, औरंगाबाद से विजेता पटेल सहित समाजसेवा से जुड़े सैकड़ों लोग शामिल रहे।

यह पहली बार है जब नालंदा जिले की किसी संस्था को बिहार से बाहर रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। इस सम्मान के बाद नालंदा ब्लड ग्रुप और उसके संचालक को जिलेवासियों द्वारा लगातार बधाइयाँ दी जा रही हैं।

Leave a Comment