नमस्कार ! क्या आप घूमने के शोकिन हैं? और बिहारशरीफ़ में ठहरे हैं और जानना चाहते हैं bihar sharif me hotel room price तो चलिये आगे बढ़ते हैं और
अपको बिहार शरीफ(bihar sharif ) के कुछ शानदार होटल तथा उनके रूम के प्राइस के बारे में बताते है यदि आप बिहार में हैं या जाने के बारे में सोच रहे है तो अपको यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि इसके जरिए अपको
बिहार के सबसे शानदार और आपके बजट के अनुसार होटल के बारे में जानकारी मिल जाएगी |
Top Bihar sharif Hotels
बिहार आज के समय में पर्यटक का मुख्य केंद्र बनता जा रहा है क्योंकि बिहार में ऐसे बहुत से धार्मिक तथा इतिहासिक स्थल है जिन्हे देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है
इसके अलावा भारत की सरकार भी बिहार में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए नई नई सुविधा निकाल रही है जिसके कारण बिहार के कुछ प्रसिद्ध इलाकों में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल जाती है
यदि आप भी बिहार शरीफ(bihar sharif ) घूमने जाना चाहते है या फिर किसी काम से जा रहे है और वहाँ रुकने के लिए किसी होटल को ढूंढ रहे है तो आप नीचे दिए गए होटल में से किसी एक को चुन कर उसमे रुक सकते हैं –
1.Hotel RR Grand Sharif
यदि आप किसी काम से या फिर घूमने के लिए बिहार शरीफ(bihar sharif ) जाने की सोच रहे है और अपको किसी अच्छे होटल की तलाश है जिसमे आप कुछ दिन रुक सकें तो आपके लिए Hotel RR Grand Sharif एक बढ़िया ऑप्शन रहता है
इस होटल में अपको फ्री पार्किंग तथा फ्री ब्रेक्फस्ट के साथ साथ पूल और वाईफाई भी मिलता है इस होटल के रूम की प्राइस लगभग 1039 रुपए है जिसमे एक साथ दो लोग रुक सकते है
2.Hotel Nalanda guest House
होटल नालंदा गेस्ट हाउस bihar sharif का एक प्रसिद्ध होटल है जिसको 4.5 रेटिंग मिली हुई है इस होटल के कमरे का प्राइस लगभग 818 रुपए के आसपास है जिसमे अपको फ्री पार्किंग और फ्री वाईफाई दिया जाता है
इस होटल में अपको ब्रेक्फस्ट के लिए अलग से पैसे देने पड़ते है इसके अलावा अपको इस प्राइस में एक एयर कन्डिशनर कमरा दिया जाता है
3.Hotel Hari Om and Banquet Hall
Bihar sharif में रुकने के लिए तीसरा सबसे अच्छा होटल Hotel Hari Om and Banquet Hall है इसमे अपको 1254 रुपए में बहुत सी सुविधा प्रधान की जाती है इस होटल के कमरे बिल्कुल साफ सुथरे तथा स्टाफ बहुत ही अच्छा है इस होटल को 3.5 रेटिंग दी गई है
4.Hotel Diamond Plaza
Bihar sharif के शानदार होटल में से Hotel Diamond Plaza एक है यह होटल स्टेट बॅंक ऑफ इंडिया बिल्डिंग के पास Dharamshala Rd, Dangi Tola, Rajgir, Bihar में स्थित है
इस होटल के रूम का प्राइस लगभग 1500 से 2000 रुपए के बीच में है जिसमे अपको एयर कन्डिशन कमरे के साथ साथ फ्री वाईफाई, ब्रेक्फस्ट और पूल जैसे सुविधा मिलती है
5.Hotel Vijay
राम कृष्ण मठ राजगीर के पास हॉट स्प्रिंग वॉटर्फॉल, कुंड रोड के पास स्थित Hotel Vijay बिहार के शानदार होटलों में शामिल होता है इस होटल में अपको 896 रुपए में एक Air conditioning कमरे के साथ फ्री वाईफाई और पार्किंग मिलती है
लेकीन इस होटल में अपको ब्रेक्फस्ट के लिए अलग से चार्ज लिया जाता है अपको रुकने के लिए और अच्छा समय बिताने के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है
6.Hotel Galaxy & Restaurant
बिहारे रोड राजगीर के पास स्थित Hotel Galaxy & Restaurant बिहर घूमने आए यात्रियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसके कुछ कमरों में अपको किचन और लॉन्ड्री की सुविधा भी दी जाती है
हालांकि उन कमरों का प्राइस ज्यादा हो सकता है लेकीन इस होटल में नॉर्मल एक कमरे का प्राइस 1,055 रुपए के आसपास होता है जिसमे आपकों पार्किंग तथा वाईफाई की सुविधा दी जाती है
7. SPOT ON 37907 Hotel Devdoot
बिहार में स्थित SPOT ON 37907 Hotel Devdootके 3 star होटल है जिसको 3.3 की रेटिंग मिली हुई है इस होटल के कमरों में अपको एक किचन भी मिल जाता है
इन होटल के कमरों की प्राइस की बात करो तो एक कमरे का प्राइस लगभग 913 रुपए के आसपास हो सकता है जिसमे अपको फ्री वाईफाई की सुविधा के साथ साथ लॉन्ड्री की सर्विस भी दी जाती है
बिहार में रुकने के लिए कुछ अन्य होटल तथा उनके रूम का प्राइस–
Sl. Number | Hotel Name | Price |
01. | Hotel Sarada | 1082 rs |
02. | OYO 37779 Hotel Nalanda City and Restaurant | 1,011 rs |
03. | Hotel Nalanda City | 1317 rs |
04. | Hotel Sagar Inn | 1322 rs |
05. | Hotel Diamond Vihar | 1180 rs |
06. | Hotel Saket Palace | 1268 rs |
Conclusion
आशा करते है की आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल और इसमे दिए गए सभी होटल पसंद आए होंगे यदि आप इस होटल या इस आर्टिकल के बारे में हमसे कुछ भी पूछना चाहते है
तो नीचे दिए गए कमेन्ट सेक्शन में आप हमसे संपर्क कर सकते है इसके अलावा यदि अपको ऐसे आर्टिकल पढ़ने का शौक है तो आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है क्योंकि हम वहाँ पर ऐसे आर्टिकल रोजाना पोस्ट करते रहते है |
FAQ
1.बिहार शरीफ में कितने गाँव है
उत्तर – बिहारशरीफ़ में लगभग 429 गाँव है
2.बिहार शरीफ में किसका मकबरा स्थापित है
उत्तर – नालंदा के बिहार शरीफ में हजरत सैयद मलिक इब्राहिम का मकबरा स्थापित है |