केंद्र सरकार से मांगा जवाब
संज़र उर्फ़ शौकत
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में देश के विभिन्न हिस्सों से आए निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना को लेकर जनता में गहरा आक्रोश है और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ आतंकियों व उनके संरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
इसी क्रम में गुरुवार को नालंदा जिला युवा कांग्रेस के बैनर तले बिहारशरीफ स्थित राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय से अस्पताल मोड़ तक एक मौन कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विवेकानंद पासवान ने किया।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की। इस दौरान केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की।
विवेकानंद पासवान ने कहा कि देश की जनता बार-बार ऐसे हमलों से पीड़ित हो रही है और सरकार सिर्फ बयानबाजी कर रही है। अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ ठोस और निर्णायक कदम उठाए जाएं।
इस मौके पर मोहम्मद महताब आलम चिश्ती, पिंटू यादव, इंजीनियर टीपू, देवानंद, अनुग्रह प्रसाद, हैदर आलम, राजीव कुमार मुन्ना, रमेश कुमार, मीर अरशद, संजू पांडे, वसुधा पांडे, उस्मान गनी, अता उद्दीन, असगर भारती, सन्नी गुप्ता, रहमान बनौलिया, आफताब आलम, इम्तियाज़ एडवोकेट, रणधीर कुमार मंटू(अधिवक्ता), इमरान खान, अनिल चंद्रवंशी, जय राम कुमार, मुकेश कुमार सिंह, अमन कुमार, राम बालक सिंह, विकास कुमार, अजीत कुमार, जावेद वेस्टीज समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
मार्च के दौरान ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘शहीदों अमर रहें’ और ‘पाकिस्तान होश में आओ’ जैसे नारे गूंजते रहे।




