बड़ाकर पंचायत में युवा कांग्रेस ने रखा चौपाल, महिलाओं में दिखा उत्साह

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।रविवार को नालंदा जिला युवा कांग्रेस द्वारा सिलाव प्रखंड के बड़ाकर पंचायत स्थित विस्थापित गांव में “कांग्रेस का माई-बहन मान योजना” एवं “हर घर कांग्रेस का झंडा” अभियान के अंतर्गत एक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस चौपाल में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी की माई-बहन मान योजना को लेकर खुशी और उम्मीद जताई। महिलाओं ने कार्यक्रम में अपनी समस्याओं को खुलकर सामने रखा, जिसे सुनते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवेकानंद पासवान ने उन्हें समाधान और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में राजगीर विधानसभा अध्यक्ष कुमार सौरभ, बिहारशरीफ नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद महताब आलम चिश्ती, जिला कांग्रेस सचिव अनुग्रह प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह, देव कुमार, और उमेश राजवंशी की सक्रिय उपस्थिति रही।

Leave a Comment