अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। सोमवार को वार्ड संख्या 44 के विस्तारित क्षेत्र में “आपका शहर, आपकी बात” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर, नगर आयुक्त, वार्ड पार्षद तनूजा देवी, वरीय उप समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, तथा वार्ड 44 के विस्तारित क्षेत्र के कई नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने नाला और सड़क निर्माण, बिजली के पोल की आवश्यकता, सफाई व्यवस्था में सुधार, तथा मच्छरों से निजात जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से रखीं।
नगर आयुक्त ने नाला और सड़क निर्माण को प्राथमिकता देते हुए संबंधित प्रस्ताव को बोर्ड की अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया।
बिजली पोल के अधिष्ठापन हेतु बिजली विभाग से पत्राचार करने और जल समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त ने कहा कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से अतिरिक्त सफाई मित्र रखने का प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में लाया जाएगा, जिससे नियमित सफाई सुनिश्चित की जा सके।
उप नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में नियमित अंतराल पर फॉगिंग व एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जाए, ताकि मच्छरों से निजात मिल सके।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई विकास सुझाव भी दिए।