अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा ।हिलसा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ने हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की बुनियादी आवश्यकताओं को लेकर एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा, जिसमें कई महत्वपूर्ण मांगों को शामिल किया गया था।
विकास कुमार ने मांग पत्र में हिलसा के असाढ़ी में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की, जिससे आसपास के दर्जनों गांवों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। साथ ही हिलसा में पारा मेडिकल, फार्मेसी कॉलेज, जीएनएम एवं एएनएम संस्थान की स्थापना की बात रखी, जिससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने हिलसा में महिला कॉलेज और पशु आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की आवश्यकता जताई, ताकि क्षेत्र की शैक्षणिक प्रगति को बल मिल सके। विकास कुमार ने हिलसा में सर्किट हाउस की स्थापना और तीन प्रमुख सड़कों—पटना से बिहारशरीफ (हिलसा-थरथरी-नूरसराय होकर), पटना से गया (हिलसा-इस्लामपुर होकर) और पटना से राजगीर (हिलसा-इस्लामपुर होकर)—पर सरकारी बस सेवा शुरू करने की भी मांग की।
इसके अलावा, उन्होंने हिलसा में हलधर महोत्सव शुरू करने तथा परवलपुर प्रखंड के पिलीच गांव में स्थित माँ मनसा देवी मंदिर में आयोजित मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की। उनका कहना था कि इससे स्थानीय संस्कृति, परंपरा और किसानों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
विकास कुमार ने इस मुलाकात को “प्रेरणादायक और ऊर्जा देने वाला” बताया। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए पहले भी पूरी प्रतिबद्धता से काम करते रहे हैं और आगे भी जनहित में निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
इस मुलाकात के बाद हिलसा क्षेत्र के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं। लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से ये मांगें जल्द ही धरातल पर उतरेंगी और हिलसा क्षेत्र विकास की नई दिशा में अग्रसर होगा।




