आर संतोष भारती
कतरीसराय(अपना नालंदा)।शनिवार को प्रखंड के बीआरसी भवन, बादी में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल मन्नान ने दीप प्रज्वलन कर की। इस अवसर पर प्रखंड के सभी सरकारी तथा कुछ निजी विद्यालयों में बच्चों को योगाभ्यास कराया गया और योग के लाभों से अवगत कराया गया।

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” रखी गई थी, जिसका उद्देश्य मानव स्वास्थ्य और पृथ्वी के संरक्षण में योग के महत्व को रेखांकित करना है। योग दिवस के अवसर पर बच्चों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया गया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल मन्नान ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार योग कार्यक्रम में कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत वज्रासन, ताड़ासन, भद्रासन, त्रिकोणासन, अर्धचक्रासन, प्राणायाम, शवासन, उष्ट्रासन और वृक्षासन जैसे योगाभ्यास कराए गए। प्रखंड के सभी स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की भागीदारी रही।
कार्यक्रम के दौरान सीआरसी स्तर पर भी योग दिवस की गतिविधियां आयोजित की गईं।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार वर्मा, शिवनंदन प्रसाद, सतीश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, संजय सिंह, नवीन सिंह, लेखापाल राजन कुमार, अजय प्रसाद, सतीश प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, धीरज कुमार, भूषण यादव सहित दर्जनों समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
योग दिवस का उद्देश्य जन-जन में योग के प्रति जागरूकता फैलाना तथा लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।