मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा) । खोदागंज थाना क्षेत्र के विष्णु बगीचा गांव में सोमवार को आपसी विवाद के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला सहित एक युवक घायल हो गए। घटना के संबंध में विष्णु बगीचा गांव निवासी रंजीत यादव ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।घायलों को ग्रामीणों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को रंजीत यादव किसी काम से खोदागंज बाजार गए हुए थे। इस दौरान उनकी पत्नी सरिता देवी, पुत्र विकास और पुत्री मुन्नी कुमारी घर में मौजूद थे। इसी बीच रंजीत के सगे भाई पप्पू यादव, अनिल यादव और सुरेश यादव एकजुट होकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हुई और बेहोश होकर गिर पड़ी।खोदागंज थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी तक लिखित आवेदन उन्हें नहीं मिला है। लिखित आवेदन मिलने के बाद मामले की छानबीन कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।