बदलाव की बयार: मनोज तांती का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज, जनता में दिखा उत्साह

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। विधानसभा क्षेत्र 172 से निर्दलीय प्रत्याशी एवं बिहारशरीफ नगर निगम के मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार उर्फ़ मनोज तांती इन दिनों चुनाव प्रचार में पूरी तरह सक्रिय हैं। वे लगातार घर-घर जाकर जनता से मुलाकात कर रहे हैं और क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं को नजदीक से समझने का प्रयास कर रहे हैं।
गुरुवार को उन्होंने लहेरी मोहल्ला, मथुरिया मोहल्ला, गोला पर, कोनासराय, भराव पर, गांधी मैदान, पोस्ट ऑफिस रोड और कमरूदींगंज समेत कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदें और सहयोग ही उनके अभियान की असली ताकत है।
जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों ने बिजली, सड़क, जलजमाव और स्वच्छता जैसी समस्याओं पर चर्चा की, जिनके समाधान का आश्वासन मनोज तांती ने दिया। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ के विकास को प्राथमिकता देना ही उनका लक्ष्य है, ताकि क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।
अभियान में उनके साथ मौजूद शशि भूषण तांती ने बताया कि लोगों का जो उत्साह और समर्थन मिल रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि इस बार बिहारशरीफ में बदलाव तय है। जनता ने मन बना लिया है कि अबकी बार वे ऐसे प्रत्याशी को मौका देंगे जो जमीन से जुड़ा हो और जनता की आवाज़ को विधानसभा तक पहुंचा सके।

Leave a Comment