सीएम बोले ,बिहार के विकास की रफ्तार को और बढ़ाने के लिए चाहिए जनता का साथ
विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को नालंदा जिले के दहपर हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में 11 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है, जबकि 40 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है।
सीएम ने कहा कि राज्य के विकास की गति को और तेज़ करने के लिए वे जनता से पांच वर्षों का मौका मांग रहे हैं। उन्होंने कहा, “विपक्षी भ्रामक बातें फैलाते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि बीस वर्ष पूर्व बिहार अंधकार में डूबा हुआ था। डर और भय का माहौल था। शिक्षा, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और कृषि व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई थी।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बिहार रोशनी की ओर बढ़ चुका है। राज्य में बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पुल-पुलिया सहित तमाम क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा, “विकास के इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी से अनुरोध है कि एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएं। आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।”
महिलाओं की सशक्तिकरण योजनाओं का उल्लेख करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अब तक एक करोड़ 41 लाख महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10-10 हजार रुपये की राशि उनके खातों में भेजी जा चुकी है। आगे दो-दो लाख रुपये देने की भी योजना है।

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि देश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नीतीश कुमार ने बिहार को नई पहचान और सम्मान दिलाया है। उन्होंने विपक्ष पर दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि “महिलाओं को जो राशि मिली है, उसे लौटाने की अफवाह पूरी तरह झूठी है। आगे रोजगार बढ़ाने के लिए दो-दो लाख रुपये और दिए जाएंगे।”
।मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार,विधान पार्षद रीना यादव,पूर्व एमएलसी राजू यादव,समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा,राजेन्द्र प्रसाद,बीएन सिंह,शैलेन्द्र गराई,सत्येंद्र मुकुट,सोनू कुशवाहा,हीरा बिंद, नरेंद्र कुमार निराला,रेखा देवी,प्रशांत कुमार,अविनाश कुमार मौर्य,सुमित कुमार सुमन,अश्विनी वर्मा,अमरेंद्र कुमार,रामकृष्ण कुमार शुभम कुमार विकास कुमार अमन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।







