मोहम्मद जियाउद्दीन
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।जिला पत्रकार संघ, नालंदा की मासिक बैठक रविवार को बिहारशरीफ स्थित आईएमए हॉल में संघ के अध्यक्ष प्रो. कमल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कोषाध्यक्ष मो. जियाउद्दीन, रमाशंकर कुमार, सुनील कुमार, महफूज आलम, ऋषिकेश, सुजीत वर्मा, प्रणय राज, सत्येंद्र वर्मा, राकेश वर्मा, अनुज कुमार सहित जिले भर के चार दर्जन से अधिक पत्रकार शामिल हुए।
बैठक में पत्रकारों ने अपनी समस्याएं व सुझाव अध्यक्ष के समक्ष रखे। विशेष रूप से मुख्यमंत्री व अन्य वीआईपी कार्यक्रमों में स्थानीय पत्रकारों के साथ जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। साथ ही पत्रकार परिचय-पत्र की समस्या, पत्रकारों के बीमा योजना से परिवारजनों के नाम हटाए जाने, संघ में समन्वय की कमी, और पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर नाराजगी जताई गई।
पत्रकारों ने समस्या समाधान के लिए एक विशेष टीम गठित करने और किसी भी विवाद की निष्पक्ष जांच के लिए स्वतंत्र जांच कमिटी के गठन का सुझाव दिया। संघ के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने के लिए नए पदों का सृजन करते हुए कई पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई।
नवगठित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:संरक्षक: सुजीत वर्मा, संतोष कुमार,उपाध्यक्ष: आशीष कुमार, ऋषिकेश,उप सचिव: प्रणय राज,संगठन सचिव: बसंत कुमार, रामनारायण सिंह,संयुक्त सचिव: विनोद कुमार।
संगठन की कार्यप्रणाली को और अधिक सक्रिय और समावेशी बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया कि हर तीन महीने में एक बार अनुमंडल स्तर पर रोटेशन के आधार पर बैठक आयोजित की जाएगी।
अध्यक्ष प्रो. कमल किशोर प्रसाद ने कहा कि यह संगठनात्मक विस्तार पत्रकारों की आवाज को सशक्त बनाएगा। मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर प्रशासन से ठोस बातचीत की जाएगी।
बैठक में शामिल प्रमुख पत्रकारों में शामिल रहे:
मनोज कुमार, प्रमोद झा, अनिल उपाध्याय, विनोद कुमार, मोहम्मद निसार अंसारी, अमर वर्मा, मानव कुमार सुरसेन, मिथुन कुमार सिंह, राकेश पासवान, अमन चौधरी, सोनू पांडे, रोहित राज, कन्हैया कुमार पांडेय, कौशल मणि सिंह, संजीव कुमार, रजनीकांत कुमार, मोहम्मद आफताब, उपेंद्र कुमार, डायमंड कुमार, राकेश प्रियदर्शी, कुमार वर्मा, मोहम्मद मुर्शीद देशनवी, सौरभ कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बैठक का समापन सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।







