विश्वजीत कुमार उर्फ बंटी बने बिहार प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश महासचिव,संगठन में नई ऊर्जा और जोश की उम्मीद

Written by Subhash Rajak

Published on:

रंजीत कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। बिहार प्रदेश युवा जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने बिहारशरीफ के युवा एवं ऊर्जावान नेता विश्वजीत कुमार उर्फ बंटी को पार्टी का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है। इस मनोनयन से संगठन में नई ऊर्जा और जोश के संचार की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि विश्वजीत कुमार का राजनीतिक अनुभव, युवाओं से गहरा जुड़ाव और संगठनात्मक क्षमता निश्चित रूप से युवा जदयू को और अधिक मजबूत, धारदार और गतिशील बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बंटी अपने प्रयासों से पार्टी को नए आयाम पर ले जाएंगे और संगठन की विचारधारा को अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाएंगे।

नव-मनोनित प्रदेश महासचिव विश्वजीत कुमार ने इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन को मजबूत करने, युवाओं को जोड़ने और पार्टी की नीतियों को गांव-गांव, शहर-शहर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

उनके मनोनयन पर शुभकामनाओं और बधाइयों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष मो. अरशद, प्रवक्ता धनंजय देव, मीडिया सेल जिला अध्यक्ष निशांत जी, राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, वरिष्ठ नेता अरुण कुमार वर्मा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी सहित कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे। समर्थकों और शुभचिंतकों में इस फैसले को लेकर खासा उत्साह है और माना जा रहा है कि इससे बिहारशरीफ समेत पूरे प्रदेश में युवा जदयू की पकड़ और मजबूत होगी।

Leave a Comment