अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ।वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने शुक्रवार को नूरसराय प्रखंड के खेमन बिगहा गांव पहुंचकर सोनू कुमार के पिताजी के श्रद्धाकर्म में शामिल हुए।
उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।इस अवसर पर वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र कुमार बिंद, जिला प्रभारी विजय निषाद, प्रधान महासचिव शंभू चौहान,
वरिष्ठ पदाधिकारी ओमप्रकाश निषाद, विनय केवट, रोहित साहनी, चंदन कुमार, रंजन साहनी, चंद्रमणि चौहान, जनार्दन चौहान, बाला लखनदार चौहान, राजमणि चौहान, विजय चौहान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंत्री मुकेश साहनी का स्वागत चौहान मोड़, नूरसराय में कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से किया गया। इसके बाद वह शोकाकुल परिवार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत आत्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।




